बीते कई दिनों से जिस एक ट्रेड के बारे में लगातार खबरें आ रही थीं, आखिरकार वह ट्रेड हो ही गया. संजू सैमसन (Sanju Samson) अगले सीजन में यलो जर्सी यानी कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम में नजर आएंगे. वहीं, चेन्नई के स्टार ब्वॉय रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी पहली टीम राजस्थान रॉयल्स में दिखेंगे. जडेजा के अलावा चेन्नई में शामिल रहे सैम करन भी अब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे. इसके अलावा भी IPL 2026 से पहले कई ट्रेड हुए हैं.
संजू-जडेजा ही नहीं, रिटेंशन लिस्ट जारी करने से पहले कई टीमों ने बड़े ट्रेड कर लिए हैं
आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए अपनी टीम से खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है. कई टीमों ने इससे पहले खिलाड़ियों को ट्रेड किया है.
.webp?width=360)

इस ट्रेड के लिए रविंद्र जडेजा की सैलरी में भी कटौती की गई है. जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स में जडेजा को 14 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. IPL ने बयान जारी करके बताया,
जडेजा 12 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. वह लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने 250 से ज्यादा मैच खेले हैं. अब उनकी लीग फीस 18 करोड़ रुपये से 14 करोड़ रुपये रिवाइज कर दी गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स लंबे समय से संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती थी. इसकी कई वजहें थीं. टीम के पोस्टर ब्वॉय महेंद्र सिंह धोनी 44 साल के हो चुके हैं और अब ज्यादा समय टीम के साथ नहीं हैं. ऐसे में फ्रैंचाइजी ऐसा खिलाड़ी चाहती थी जो कि खिलाड़ी के साथ-साथ लोकप्रियता के मामले में भी टीम की मदद करे. संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग से सभी परिचित हैं. बतौर खिलाड़ी भी वह टीम की काफी परेशानी खत्म कर देंगे. सैमसन टीम के नए ओपनर होंगे, धोनी के जाने के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. देखने लायक ये होगा कि चेन्नई उन्हें कप्तानी का दावेदार मानती है या नहीं.
LSG पहुंचे मोहम्मद शमीइसके अलावा भी कुछ अहम ट्रेड हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 2026 आईपीएल से पहले भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ‘ट्रेड’ किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल नीलामी में 35 साल के इस तेज गेंदबाज को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ पिछले साल शमी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उन्होंने नौ मैचों में 56.16 के औसत से केवल छह विकेट लिए थे. वह आखिरी बार भारत के लिए इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेले थे. लेकिन, इस साल डोमेस्टिक सीजन में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने महज दो मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं. इसके बाद से ही उन पर कई टीमों की नज़र थी. लेकिन, अंतत: एलएसजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफलता पा ली है. इससे एलएसजी को एक लोकल ब्वॉय के फैंंस का भी सपोर्ट मिल जाएगा.
2021 से मुंबई इंडियंस में शामिल रहे अर्जुन तेंदुलकर अब लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा होंगे. आईपीएल ने बयान जारी करके लिखा,
अब तक के अहम ट्रेडमुंबई इंडियंस से सफल ट्रेड के बाद, बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रतिनिधित्व करेंगे. अर्जुन अपनी मौजूदा 30 लाख रुपये की फीस पर LSG में शामिल होंगे. 2021 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस में पहली बार चुने गए अर्जुन तेंदुलकर ने 2023 में इस फ्रैंचाइज़ी के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
रविंद्र जडेजा - चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स, 14 करोड़ रुपये रिवाइज्ड (18 करोड़ रुपये)
संजू सैमसन - राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई सुपर किंग्स, 18 करोड़ रुपये
मयंक मार्कंडे - कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई इंडियंस, 30 लाख रुपये
अर्जुन तेंदुलकर - मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स, 30 लाख रुपये
नितीश राणा - राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली कैपिटल्स, 4.2 करोड़ रुपये
डोनोवन फरेरा - दिल्ली कैपिटल्स से राजस्थान रॉयल्स, 1 करोड़ रुपये रिवाइज्ड (75 लाख रुपये)
शार्दुल ठाकुर - लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस - 2 करोड़ रुपये
शरफेन रदरफोर्ड - गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस, 2.6 करोड़ रुपये
वीडियो: World Cup: क्रिकेट स्टार Amanjot Kaur से उनके परिवार ने क्या छिपाया?













.webp)

.webp)
.webp)




