The Lallantop

रफाएल नडाल की जीत देख सचिन समेत दिग्गज क्या कहने से खुद को नहीं रोक पाए?

सचिन, उथप्पा, हरभजन समेत कई क्रिकेटर्स ने नडाल को जीत पर बधाई दी है.

Advertisement
post-main-image
क्ले कोर्ट पर फिर नडाल ने साबित की बादशाहत (Twitter/French open)

रफाएल नडाल (Rafael Nadal). क्ले कोर्ट के बादशाह. मैच दर मैच नए इतिहास रचने वाले नडाल के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ये रिकॉर्ड है 14वीं बार फ्रेंच ओपन और कुल 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का. इन दोनों ही मामलों में नडाल ने किसी और का नहीं बल्कि अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. साथ ही नडाल फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. 3 जून को अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाले नडाल ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है.

नडाल की इस ऐतिहासिक जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. लाल बजरी के बादशाह की इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सचिन तेंदुलकर, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटर्स ने नडाल को जीत पर बधाई दी है. आइये जानते हैं, किसने क्या कहा. 

सचिन तेंदुलकर ने नडाल की इस जीत को अविश्वसनीय उपलब्धि बताया. तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा,

Advertisement

'36 साल की उम्र में रिकॉर्ड 14वां रोलां गैरो खिताब और 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना एक शानदार उपलब्धि है. रफाएलल नडाल आपको बधाई हो.'

वहीं पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी नडाल की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा,

Advertisement

'क्ले कोर्ट के किंग. रोला गैरों पर 14वां खिताब. नडाल क्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं.'

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉ़बिन उथप्पा ने ट्वीट कर लिखा,

'22वां ग्रैंडस्लैम खिताब! क्ले कोर्ट के बेताज़ बादशाह. रफाएल नडाल आपको जीत की बधाई.'

Advertisement

हरभजन सिंह ने भी इस स्टार की जीत पर ट्वीट किया,

‘क्या शानदार मैच था. रूड पर पूरी तरह से हावी होकर नडाल ने 14वां फ्रेंच ओपन का खिताब जीता. रफाएल नडाल आप अविश्वसनीय हैं!’

चेतेश्वर पुजारा ने रफाएल नडाल को बधाई देते हुए ट्वीट किया,

‘’रफाएल नडाल को एक बार फिर से फ्रेंच ओपन जीतने पर बधाई.''

रूड को हराकर बने चैंपियन: 

रफाएल नडाल ने फाइनल मुकाबले में रूड को सीधे सेट में 6-3, 6-3, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड 14वां मौका है, जब नडाल क्ले कोर्ट की सरजमीं पर चैंपियन बने हैं. इसके साथ ही नडाल ने 22वीं बार ग्रैंडस्लैंम का खिताब अपने नाम किया है, जो कि सबसे ज्यादा है. दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और टेनिस लीजेंड रोजर फेडरर के नाम 20-20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं.  

क्रिकेट को अब फुटबॉल के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं रवि शास्त्री

Advertisement