The Lallantop

T20 वर्ल्ड कप से पहले गंभीर ने रोहित और कोहली की तारीफ में बड़ी बात बोल दी

भारत में अगले साल 4 जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विराट और रोहित टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर ने दोनों दिग्गजों की तारीफ की है (फाइल फोटो)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. गंभीर ने कहा है कि दोनों स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से फिट हैं और अपने फॉर्म में हैं. साथ की कह दिया कि दोनों का सेलेक्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए होना चाहिए. गंभीर का कहना है कि सेलेक्शन का मापदंड उम्र नहीं होनी चाहिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारत में अगले साल 4 जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विराट और रोहित टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद रोहित और विराट ने एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है.

गंभीर ने रोहित की कप्तानी पर क्या कहा?

गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली को लेकर ये बातें न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में की हैं. गंभीर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं तो उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, 

Advertisement

“जो भी अच्छे फॉर्म में नहीं है, उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाना चाहिए. कप्तानी एक जिम्मेदारी है. पहले आप खुद को एक खिलाड़ी के रूप में सेलेक्ट करवाते हैं और फिर आपको कप्तान बनाया जाता है. कप्तान वह व्यक्ति होता है, जिसका प्लेइंग इलेवन में एक स्थायी स्थान होना चाहिए और यह फॉर्म पर निर्भर करता है.”

गंभीर ने ये भी कहा कि एक खराब खेल रोहित शर्मा या इस टीम को खराब टीम नहीं बना देता. उन्होंने कहा,

“10 मैच और जिस तरह से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया है. सिर्फ एक खराब खेल के कारण अगर आप रोहित शर्मा को खराब कप्तान कहते हैं, तो यह उचित नहीं है. किसी खिलाड़ी को बाहर करने या चुनने के लिए सिर्फ उम्र नहीं, बल्कि सिर्फ फॉर्म पैमाना होना चाहिए. रिटायरमेंट भी एक व्यक्तिगत निर्णय है, कोई भी उसे (खिलाड़ी को) संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, चयनकर्ताओं को उन्हें न चुनने का पूरा अधिकार है. लेकिन अंततः कोई किसी खिलाड़ी से बल्ला या गेंद नहीं छीन सकता. फॉर्म सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

Advertisement

रोहित शर्मा का वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में 'मेन इन ब्लू' के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 36 वर्षीय रोहित टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए 11 पारियों में 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए थे.

टी20 के अनुभवी बल्लेबाज़ हैं रोहित और विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास टी20 इंटरनेशनल खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है. एक तरफ रोहित शर्मा 148 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, तो वहीं विराट कोहली ने 115 मैच में अपना दमखम दिखाया है. 

रोहित शर्मा ने 140 पारियों में बैटिंग करते हुए 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, विराट कोहली ने 107 पारियों में 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन अपने नाम किये हैं. इसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. 
 

Advertisement