The Lallantop

'दिल पर लगी चोट...' रोहित के ट्रांसफॉर्मेशन की असली वजह पूर्व क्रिकेटर ने बताई है!

रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि रोहित ने 10 किलो वजन कम किया है

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले 10 किलो वजन कम किया है. (Photo-PTI)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपने करियर में बल्लेबाजी कम और अपनी फिटनेस को लेकर आलोचना का ज्यादा शिकार होना पड़ा है. कई मौकों पर वो अपनी फिटनेस और वजन को लेकर ट्रोल हुए है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे  के लिए रोहित खुद को पूरी तरह बदल लिया है. पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने रोहित की ट्रांसफॉर्मेशन का कारण बताया है. उन्होंने बताया कि रोहित के दिल पर लगी चोट इस बदलाव की वजह है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रोहित शर्मा के दिल पर लगी चोट

रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि रोहित ने 10 किलो वजन कम किया है. संजय बांगर को लगता है कि इसकी वजह आलोचना ही है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2011 विश्व कप से बाहर होने के बाद इतनी कड़ी फिटनेस और रूटीन फॉलो किया था. उस चोट ने उनके दिल पर गहरा असर किया था, और मुझे लगता है कि इस बार भी उनके दिल पर चोट लगी है, इसीलिए फिर से वैसा प्रयास दिख रहा है. 2012 से 2024 तक, उनका करियर शानदार और सफल रहा है, लेकिन उनकी फिटनेस के लिए आलोचना उनके साथ हमेशा रही है, और उन्होंने इसे दूर करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दिल्ली टेस्ट में कप्तान गिल का ये दांव उल्टा पड़ गया, विंडीज़ ने इंडिया के बॉलर्स को खूब थकाया

रोहित के लिए फिटनेस काफी अहम

बांगर ने आगे कहा कि रोहित को इस सीरीज में एक फील्डर के तौर पर भी खुद को साबित करना होगा. ऐसे में उनकी फिटनेस काफी अहम है. बांगर ने कहा,

रोहित की तैयारी में यह नजर आ भी रहा है. रोहित शर्मा को एक बार फिर से जोश और फिट देखना बहुत अच्छा है. ऑस्ट्रेलिया से पहले यह अहम भी है. एक कप्तान के तौर पर, आपके पास हमेशा 30 गज के घेरे के अंदर फील्डिंग करने की सुविधा होती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बतौर फील्डर कभी-कभी आपको आउटफ़ील्ड पर फील्डिंग करनी होती, डाइव लगानी होती है, और एक फील्डर के रूप में भी योगदान देना होता है. रोहित खुद को इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं, और यह एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है.

Advertisement
रोहित शर्मा ने लंबे समय से नहीं खेला कोई मैच

रोहित ने पिछला वनडे मैच 9 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित ने 76 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. रोहित ने 1 जून 2025 के बाद से कोई भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेला है. उन्होंने आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में हिस्सा लिया था.

वीडियो: भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement