The Lallantop

रोहित शर्मा आज शाहिद अफरीदी का एक बचा हुआ रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे!

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए खास है. हिटमैन इस मुकाबला में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का एक मात्र बचा हुआ रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं (फोटो- PTI)

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मौजूदा समय में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है. यह मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए खास होने वाला है. हिटमैन का बल्ला अगर दूसरे वनडे में चल गया तो वह शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का एक मात्र बचा रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. आइए इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
NZ के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने 38 मैचों की 35 इनिंग्स में कीवी टीम के खिलाफ 50 छक्के जड़े थे. अफरीदी ने ये छक्के 1996 से लेकर 2015 के दरमियान लगाए. रोहित शर्मा, अफरीदी के इस रिकॉर्ड से सिर्फ दो कदम दूर हैं. हिटमैट न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 32 मैचों की 30 इनिंग्स में 49 छक्के लगा चुके हैं. अगर रोहित 14 जनवरी के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 2 छक्के और लगा देते हैं, तो वह कीवियों के विरुद्ध वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के सारे रास्ते बंद? ICC इंडिया से बाहर मैच के लिए तैयार नहीं

Advertisement
NZ के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बैटर

चलिए, अब उन दुनियाभर के टॉप-5 बैटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी का नाम टॉप पर है. अफरीदी ने कीवी टीम के खिलाफ 50 छक्के हिट किए हैं. उसके बाद रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित ने 49 छ्क्के लगाए हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं. यूनिवर्स बॉस के नाम से फेमस गेल ने वनडे में कीवियों के खिलाफ 45 छक्के जड़े थे. वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या चौथे नंबर पर हैं. जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 छक्के लगाए. इंग्लैंड के तूफानी बैटर जोस बटलर कीवी टीम के खिलाफ अब तक 29 छक्के लगा चुके हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं.

सिक्सर किंग है रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को भले हिटमैन कहा जाता है,लेकिन वह असली सिक्सर किंग भी हैं. वनडे में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के ही नाम है. बीते साल नवंबर-दिसंबर में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शाहिद अफरीदी के सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था. अफरीदी ने वनडे में 351 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में अब तक 357 छक्के जड़ चुके हैं. इतना ही नहीं हिटमैन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 650 छक्के लगाने का कीर्तिमान भी दर्ज है.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर की कैसी थी शुरुआत?

Advertisement

Advertisement