The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

IPL 2022 से पहले फाफ डु प्लेसी किस गेंदबाज की गति से हुए हैरान?

फाफ डु प्लेसी ने हर्षल, सिराज का नाम नहीं लिया.

post-main-image
फाफ डु प्लेसी ( फोटो क्रेडिट : Twitter)
RCB के नए कप्तान फाफ डु प्लेसी ने युवा तेज़ गेंदबाज आकाश दीप की जमकर तारीफ़ की है. फाफ डु प्लेसी कहना है कि उन्हें अगर किसी ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है तो वो आकाश ही हैं. फाफ ने कहा कि आकाश ने नई गेंद से बढ़िया गेंदबाज़ी की. साथ ही वो इस फास्ट बॉलर की स्पीड से भी हैरान रह गए. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंट्रा स्कवॉड मुकाबला खेला. सभी खिलाड़ियों को दो टीम में बांटा गया. जिनमें से एक रही फाफ इलेवन और दूसरी हर्षल इलेवन. फाफ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हर्षल की टीम के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा. फाफ डु प्लेसी ने 40 गेंदों में 76 रन, अनुज रावत ने 25 गेंदों में 46 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 31 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. हर्षल पटेल ने तीन विकेट और कर्ण शर्मा ने दो विकेट चटकाए. जवाब में हर्षल की टीम ने 213 रन बनाए. सुयश प्रभुदेसाई ने सबसे ज्यादा 46 गेंदों में 87 रन की पारी खेली. जबकि दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में धुआंधार 49 रन ठोके. डेविड विली ने 17 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया. फाफ इलेवन की तरफ से आकाश दीप ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वानिंदु हसरंगा और शाहबाज़ अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किए. इस प्रैक्टिस मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसी ने दिनेश कार्तिक और आकाश दीप की तारीफ करते हुए कहा,
'आज दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाज़ी की. लेकिन मुझे सबसे ज्यादा आकाश दीप ने इम्प्रेस किया. उन्होंने नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल किया. हार्ड लेंथ पर अच्छी गेंदबाजी की. मैं उनकी गति से भी काफी हैरान रह गया. ये हमारे लिए बहुत अच्छी बात है कि युवा खिलाड़ी इस तरह से आगे आ रहे हैं.'
बता दें कि IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में आकाश दीप को RCB ने 20 लाख की रकम में खरीदा है. दाएं हाथ का ये गेंदबाज घरेलू सर्किट में बंगाल के लिए खेलता है. आकाश दीप ने अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैच में 18.86 की बॉलिंग ऐवरेज से 45 विकेट झटके हैं. 16 लिस्ट ए मैच में 25 विकेट और 21 T20 मैच में 18.53 के बोलिंग ऐवरेज से उनके नाम 26 विकेट हैं. आकाश दीप पिछले सीजन भी RCB का हिस्सा थे. UAE में खेले गए IPL 2021 के दूसरे हाफ में उन्हें RCB ने अपनी टीम में शामिल किया था. बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ है. 27 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीम्स आपस में भिड़ेंगी.