The Lallantop

‘पूरी बात नहीं जानते तो चुप रहो...’ पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को खरी-खरी सुनाई

पृथ्वी शॉ को अब उनकी घरेलू टीम मुंबई से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे. इसे लेकर हो रही आलोचनाओं पर पृथ्वी शॉ ने जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
MCA अधिकारी के बयान के बाद पृथ्वी शॉ ने प्रतिक्रिया दी है (फोटो: आजतक)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. टीम इंडिया में जगह न मिलने के बाद अब उन्हें उनकी घरेलू टीम मुंबई से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए निकाला है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखते हुए पृथ्वी शॉ ने कहा कि अगर आप पूरी बात नहीं जानते हैं तो इस पर बात ना करें. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पृथ्वी शॉ की बैटिंग और उनकी खराब फिटनेस की आलोचना हो रही है. अब इसकी प्रतिक्रिया शॉ ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Advertisement
‘ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लेते थे’

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक अधिकारी ने पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर किए जाने की वजह बताई. MCA अधिकारी ने पृथ्वी को लेकर कहा था-

“वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान रात-रात भर होटल से बाहर रहते थे. ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लेते थे. इसकी वजह से टीम के सीनियर खिलाड़ी भी उनसे खुश नहीं थे.” 

Advertisement

MVA के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया-

“फिटनेस की चिंता तो है, लेकिन (पृथ्वी शॉ का) प्रदर्शन भी इस समय अच्छा नहीं है. उन्हें अपनी फिटनेस, अनुशासन और प्रदर्शन पर काम करने की जरूरत है. मुख्य मुद्दा फिटनेस है.” 

नौ पारियों में 25 से भी कम औसत

इससे पहले ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी’ में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था. अब उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई लिस्ट ‘A’ टीम से बाहर कर दिया गया है. हालांकि ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी’ में उनकी टीम मुंबई ने इस बार फाइनल में मध्य प्रदेश को हराकर खिताब जीता. लेकिन नौ पारियों में उनका औसत 25 से भी कम था. वे बैटिंग के दौरान अक्सर नई गेंद का सामना करते हुए आउट हो रहे थे.

Advertisement
क्या लिखा पृथ्वी शॉ ने?

MCA अधिकारी के बयान के बाद पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा-

“अगर आप इसके बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं तो इस पर बात ना करें. बहुत से लोग आधे-अधूरे तथ्य के साथ धारणा बना लेते हैं.” 

Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से स्टोरी शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी (फोटो- Instagram:@prithvishaw)

पृथ्वी शॉ के इस मैसेज की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

वीडियो: मुंबई टीम से पृथ्वी शॉ को किया गया बाहर, 'बॉडी फैट' बना काल!

Advertisement