The Lallantop

सुपर फ़ोर में रोहित-विराट की चिंता बढ़ाने ये किसे ले आया पाकिस्तान!

मैच रविवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से शुरू होगा.

Advertisement
post-main-image
सुपर 4 में पाकिस्तान बढ़ा सकता है भारत की समस्याएं (साभार - ट्विटर)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले की तरह ही सुपर 4 मुकाबले से 1 दिन पहले ही अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्वीट कर प्लेइंग XI की जानकारी दी. भारत के लिए इस मैच से पहले समस्या बढ़ती हुई नज़र आ रही है. पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI में एक और पेसर को शामिल कर लिया है. नाम है फहीम अशरफ (Faheem Ashraf).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों को पाकिस्तानी पेसर्स ने खूब तंग किया था. बारिश से मैच में अड़चनें आती रही, और पाकिस्तान की पेस तिकड़ी ने इन अड़चनों का खूब फायदा उठाया. स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा के विकेट से खाता खोला, और जल्द ही विराट कोहली को भी चलता किया. फर्स्ट चेंज में आए हारिस रऊफ ने भी बल्लेबाज़ों को खूब सताया. रऊफ ने पहले वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को कैच आउट कराया, और फिर ओपनर शुभमन गिल को वापस पविलियन भेजा.

ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने मिलकर 138 रन की पार्टनरशिप बनाई थी. इस पार्टनरशिप को भी हारिस रऊफ ने ही तोड़ा. युवा पेसर नसीम शाह ने टेलएंडर्स को टिकने का मौका ही नहीं दिया. वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने अपने दूसरे स्पेल में हार्दिक और रविन्द्र जडेजा को चलता किया था. यानी भारत के 10 के 10 विकेट, पाकिस्तानी पेसर्स के खाते में गए थे. ऐसा एशिया कप के इतिहास में पहली बार हुआ था, कि इस टूर्नामेंट के किसी वनडे मैच में पेसर्स ने पूरे 10 विकेट चटकाए हो.

Advertisement

पाकिस्तान उसी राह पर फिर चलने को तैयार है. आर प्रेमदासा स्टेडियम पर स्पिन को मदद मिलने के आसार हैं. हालांकि, इसे नज़रअंदाज़ करते हुए पाकिस्तान ने प्लेइंग XI में एक और पेसर को जगह दी है.

फहीम अशरफ

29 साल के इस पेसर ने दो साल के गैप के बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी की है. अशरफ ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 ओवर में 27 रन देकर शाकिब-अल-हसन का विकेट चटकाया था. शाकिब उस मैच में अच्छी लय में नज़र आ रहे थे. उन्होंने 53 रन की पारी खेली थी. यानी फहीम ने अपनी टीम के लिए अहम विकेट चटकाया था. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. तीसरे वनडे में फहीम ने 8 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

Advertisement
सुपर 4 के लिए पाकिस्तानी टीम

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने फहीम को मोहम्मद नवाज की जगह चुना है. ये रही पाकिस्तान की प्लेइंग XI:

बाबर आजम (कप्तान), फ़खर ज़मां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान ऐसे करता है भारतीय कंडीशन्स की 'जासूसी' - शाहीन अफरीदी

वीडियो: रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार का सवाल सुन भड़क गए!

Advertisement