The Lallantop

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 'हारे' तो भी बचे रहेंगे कोच गौतम गंभीर?

गौतम गंभीर के भविष्य पर लगातार सवाल उठ रहे थे. कहा जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय टीम का प्रदर्शन ढीला रहा तो गंभीर की छुट्टी हो जाएगी. लेकिन अब इस बारे में एक अलग अपडेट है.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर अभी कहीं नहीं जा रहे? (AP File)

टीम इंडिया की हालत पंचर है. न्यूज़ीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया ने इन्हें खूब धुना. इस धुनाई के बाद टीम के सीनियर प्लेयर्स के साथ हेड कोच गौतम गंभीर के भविष्य पर भी सवाल होने लगे. कहा जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी से गंभीर के भाग्य का फैसला हो जाएगा. यानी अगर भारत यहां अच्छा नहीं खेला, तो गंभीर की छुट्टी हो सकती है. लेकिन अब इस बारे में एक नई अपडेट है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

और ये अपडेट आई है पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की ओर से. एक फ़ैन ने चोपड़ा से पूछा था,

'अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में अच्छा नहीं करता है, तो क्या गंभीर की छुट्टी हो जाएगी?'

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेस्ट बुमराह... जस्सी के साथ अर्शदीप और मांधना को भी मिले ICC से बड़े अवॉर्ड्स!

जवाब में आकाश बोले,

'इस बार ये नॉर्मल चैंपियंस ट्रॉफ़ी नहीं है. 2013 की चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी नॉर्मल नहीं थी. क्योंकि इसने एक नई एरा की शुरुआत की थी. इस बार, ये ट्रांजिशन का अंतिम फेज़ है. मैं सच में उम्मीद करता हूं कि ऐसा कुछ ना हो, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो भारतीय क्रिकेट में बहुत उथल-पुथल हो जाएगी. क्या गौतम गंभीर को निकाला जाएगा? देखिए, मुझे लगता है कि एक और इंग्लैंड टूर हो सकता है.

मैं नहीं सोचता कि इससे पहले BCCI उन्हें कुछ कहेगा. इंग्लैंड टूर के बाद, उन्हें कमान संभाले हुए एक साल पूरे हो जाएंगे. आप एक साल में ट्रांजिशन कराना चाहते थे. इसलिए, आपने वहां कैसे किया, कौन से प्लेयर्स तैयार किए गए और क्या इस दौरान टीम की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हुई? शायद इन चीजों का रिव्यू किया जाए.'

Advertisement

बता दें कि गंभीर के छोटे से कार्यकाल में टीम इंडिया कई सीरीज़ हार चुकी है. भारतीय टीम श्रीलंका में कई दशक बाद वनडे सीरीज़ हारी. फिर कई साल बाद इन्हें अपने घर में टेस्ट सीरीज़ में हार मिली. और फिर इन्होंने दशक भर से कब्जे में पड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी भी गंवा दी. भारतीय टीम के फ़ैन्स ने बहुत सालों बाद ऐसा दौरा देखा.

बीते कुछ सालों से टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भी टीम ने अच्छा किया. लेकिन गंभीर की कोचिंग इस चीज को आगे नहीं ले जा पाई. और इसी बात से फ़ैन्स नाखुश हैं.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया से हारे तो होगा गंभीर का गेम ओवर....लक्ष्मण की लगेगी लॉटरी

Advertisement