The Lallantop

टीम इंडिया रातोंरात... ऐतिहासिक सीरीज़ जीत के बाद क्या बोले न्यूज़ीलैंड के कप्तान?

न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टीम इंडिया का बचाव किया है. भारत के खिलाफ़ भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाले पहले कीवी कप्तान लेथम का कहना है कि भारत रातोंरात एक खराब क्रिकेट टीम नहीं बन गई.

Advertisement
post-main-image
टीम रोहित को सपोर्ट कर रहे हैं टॉम लेथम (AP)

भारत के खिलाफ़ ऐतिहासिक सीरीज़ जीत के बाद, न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने रोहित शर्मा और उनकी टीम का बचाव किया है. शनिवार, 26 अक्टूबर को खत्म हुए दूसरे टेस्ट के बाद लेथम ने कहा कि भारत रातोंरात खराब टीम नहीं बन गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए लेथम बोले,

'जिस तरह से यशस्वी, रोहित और शुभमन ने खेलना शुरू किया, उन्होंने निश्चित तौर पर हमें प्रेशर में डाला और हमें पता था कि 10 विकेट्स लेना आसान नहीं होगा. अच्छी बात रही कि ये सब बहुत जल्दी हो गया, लेकिन भारत एक अच्छी टीम है. कुछ गेम्स के बाद, या यूं ही रातोंरात वो खराब टीम नहीं बन गए.

उनकी स्क्वॉड में 1 से 15 तक बहुत सारे मैच विनर्स हैं और कई बार गेम ऐसा हो जाता है. कई बार आप अच्छा खेलकर भी हार जाते हैं. हमें निश्चित तौर पर उम्मीद है कि वह मुंबई में अपने बेस्ट पर बैटिंग करेंगे. और हमारी टीम इस चैलेंज के लिए तैयार हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कहानी हैमिल्टन से चले फ़्लैटलाइन की, जिसने पुणे में टीम रोहित को पस्त कर दिया!

लेथम ने ये भी कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनके पास कहने को ज्यादा कुछ नहीं है. लेथम बोले,

‘मेरे पास शब्द थोड़े कम पड़ रहे हैं. जाहिर तौर पर ये इस ग्रुप के लिए बहुत गर्व की बात है. हम यहां दो टेस्ट जीतकर बहुत ज्यादा गौरवान्वित हैं. बीते 69 सालों में हमारी बहुत सारी टीम्स यहां आईं, और शायद 13 सीरीज़ खेलीं. ऐसे में यहां सीरीज़ जीतने वाली पहली टीम होना बहुत-बहुत खास है.’

Advertisement

इस टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा ने भी ब्रॉडकास्टर्स से बात की थी. वह बोले,

‘निराशाजनक है. हमने इसक उम्मीद नहीं की थी. न्यूज़ीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली. हम चैलेंज का जवाब देने में फ़ेल रहे और अब हमें ये रिज़ल्ट मिला है. मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बैटिंग की. आपको 20 विकेट लेने होते हैं, लेकिन बल्लेबाजों को बोर्ड पर रन भी तो लगाने होते हैं. हमने जरूरी रन नहीं बनाए और फिर 100 रन की लीड खा गए. हमारी ओर से पलटवार हुआ, लेकिन ये चैलेंजिंग होना ही था.’

रोहित ने ये भी कहा कि उन लोगों को लगा था कि ये रन चेज हो सकते हैं. रोहित बोले,

‘हमने सोचा था कि हम चेज़ कर लेंगे लेकिन लगातार मिलते चैलेंज्स से हम निपट नहीं पाए. शुरुआत में उन्होंने सिर्फ़ तीन विकेट खोकर 200 बना रखे थे, फिर हमने वापसी की, उनको 259 पर समेटा, ये कमाल था. इस पिच पर बहुत कुछ नहीं हो रहा था, लेकिन हमने अच्छी बैटिंग नहीं की. न्यूज़ीलैंड अच्छा खेला. अब हम वानखेडे में बेहतर करना चाहते हैं और वो टेस्ट जीतना चाहते हैं. यह पूरी टीम का फ़ेल्यॉर है. टीम चैलेंज ले नहीं पाई.’

पुणे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 156 रन ही बना पाई. इसके बाद न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म हुई. भारतीय टीम जवाब में जीत के क़रीब भी नहीं पहुंच पाई. ये लोग चौथी पारी में 245 रन पर ही सिमट गए. मैच में 13 विकेट लेने वाले मिचल सैंटनर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

वीडियो: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ पुणे टेस्ट हारने के बाद कप्तान Rohit Sharma बोले- 'ओवररिएक्ट नहीं करूंगा'

Advertisement