ऐसा कहा जाता है कि हमारे देश में क्रिकेट एक धर्म है और यहां के क्रिकेटर्स भगवान...उसमें भी कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स रहे हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग एक अलग लेवल की है. ऐसे में अगर उनके फैन को कभी उनसे मिलने का मौका मिलता है तो भावनाएं पूरी तरह से उमड़ आती है. जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दौरान महान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से नितीश रेड्डी (Nitish Reddy's Father) के पिता मुतयाला रेड्डी (Mutyala Reddy) की मुलाकात हुई, तब ऐसा ही कुछ देखने को मिला. उनकी इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया मीडिया चैनल ABC Sport ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी के परिवार की मुलाकात दिग्गज क्रिकेटर से हो रही है. मुलाकात के दौरान नितीश के पिता काफी भावुक नजर आते हैं. वो पहले सनी पाजी के पैर छूते हैं और फिर अपना माथा उनके पैरों पर रख देते हैं. जिसके बाद लिटिल मास्टर उन्हें गले लगा लेते हैं. पूरे वीडियो में नितीश के पिता के साथ-साथ सनी पाजी भी काफी इमोशनल नजर आते हैं.
पैर छुआ फिर...सुनील गावस्कर से कुछ यूं मिले नितीश के पिता, वीडियो देख फैन्स का दिल भर आएगा!
IND vs AUS: BGT के दौरान महान Sunil Gavaskar से Nitish Reddy के पिता Mutyala Reddy की मुलाकात हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
.webp?width=360)
ये भी पढ़ें: नितीश ने मारा शतक, स्टेडियम में ही थे पिता, ये वीडियो देख दिल भर आएगा!
सनी पाजी इस वीडियो में नितीश रेड्डी की तारीफ करते हुए भी नजर आते हैं. वो कहते हैं,
शतक के बाद का रिएक्शन वायरल‘आपका बेटा हीरा है.’
इस मुलाकात के दौरान नितीश रेड्डी के परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी वहां मौजूद होते हैं. जो महान क्रिकेटर के पैर छूते दिखाई हैं. इससे पहले 28 दिसंबर को भी नितीश रेड्डी के पिता का एक वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल,नितीश जब MCG में कमाल की पारी खेल रहे थे, तब स्टैंड में उनके पिता मुतयाला रेड्डी भी मौजूद थे. नितीश जैसे-जैसे अपने शतक के करीब जा रहे थे, तब उनके पिता का रिएक्शन भी वायरल हो रहा था. वो कभी परेशान तो कभी उत्तेजित नजर आ रहे थे. जैसे ही नितीश ने करियर का पहला शतक पूरा किया, उनके पिता खुशी से उछल पड़े थे. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे.
इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट से उनकी बातचीत भी हुई थी. गिली ने जब उनसे नितीश के शतक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा था कि यह उनके लिए काफी स्पेशल फीलिंग है.वो अपने जीवन में कभी भी इस दिन को नहीं भूल सकेंगे. नीतीश 14-15 साल की उम्र से ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने दम दिखाया है.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया में नितीश रेड्डी का ऐतिहासिक शतक, जानिए कौन से रिकॉर्ड बनाए