The Lallantop

मुंबई वालों, अपना ईगो... डेल स्टेन को सुना तो चैंपियन बन जाएगी हार्दिक की टीम!

Mumbai Indians को एक बड़ी सलाह मिली है. साउथ अफ़्रीकी लेजेंड डेल स्टेन ने ऐसी बात कही है, जिससे मुंबई के फ़ैन्स भी सहमत होंगे. अगर उनकी बात मान ली जाए तो मुंबई की टीम इस बरस चैंपियन भी बन सकती है.

post-main-image
रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या साथ मिलेंगे तभी मुंबई जीत पाएगी IPL ट्रॉफ़ी (पीटीआई फ़ोटो

मुंबई इंडियंस वाले चर्चा से बाहर जा ही नहीं रहे हैं. गुजरात टाइटंस से इन्होंने हार्दिक पंड्या को खरीदा. और बस चर्चा शुरू हो गई. अब ये चर्चा खत्म ही नहीं हो रही. पूर्व साउथ अफ़्रीकी पेसर डेल स्टेन ने भी इस मामले पर कॉमेंट किया है. स्टेन के मुताबिक मुंबई इंडियंस के सामने इस टूर्नामेंट में बड़ा चैलेंज होगा. उन्होंने कहा कि पांच बार के चैंपियंस के आगे सबसे बड़ा चैलेंज तो ये होगा कि हार्दिक पंड्या अब रोहित की जगह टीम के कप्तान होंगे.

मुंबई इंडियंस ने IPL2024 से पहले ही अपने पूर्व प्लेयर हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से खरीदा था. और खरीदते ही कप्तान बना दिया. हार्दिक को कप्तानी मिलने का सीधा अर्थ था कि रोहित शर्मा को किनारे कर दिया गया. और ऐसा होते ही इंटरनेट पर फ़ैन्स ने खूब भड़ास निकाली. ये बवाल अभी तक थमा नहीं है. और आगे भी थमता नहीं दिख रहा है. स्टेन ने इस मसले पर कहा,

'मैं सोचता हूं कि ये चैलेंजिंग होगा. मुंबई छोड़ना और फिर मुंबई वापस आने का पूरा केस ही. मैं उम्मीद करता हूं कि उन्होंने IPL से महीने भर पहले कोई कैंप किया हो. जिससे, अगर कोई भी चीज किसी को परेशान कर रही हो तो पहले मैच से पहले ही सॉल्व कर ली जाए.'

यह भी पढ़ें: जय शाह ने खुलकर बता दिया, IPL भारत में होगा या विदेश में!

डेक्कन चार्जर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और RCB के लिए खेल चुके स्टेन ने ये भी कहा कि प्लेयर्स को अपना ईगो किनारे रखना होगा. तभी मुंबई इंडियंस वाले IPL2024 में बेहतर कर पाएंगे. स्टेन बोले,

'इनके पास बहुत बड़ी पर्सनैलिटीज़ हैं, ऐसे बंदे जिन्होंने पहले फैसले लिए हैं. अब अलग रोल में होंगे. शायद यह कोई छोटी सी बात होगी जो हमें टीवी पर दिखाई या सुनाई ना पड़े. लेकिन इन इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को पता है कि अपना ईगो कैसे किनारे रखा जाए. और मैं चाहता हूं कि मुंबई का काम चल जाएगा.'

बता दें कि मुंबई का पहला मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से होगा. यह मैच 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने हार्दिक के मुंबई लौटने पर भी कॉमेंट किया था. नेहरा ने साफ कर दिया था कि उन्होंने हार्दिक को मुंबई लौटने से रोकने की कोशिश नहीं की थी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी चीजें होती रहती हैं. और अब उनकी टीम शुभमन गिल को आगे ले जाने की दिशा में काम करेगी.

वीडियो: मुंबई इंडियंस के इस डिसीजन से चौंक गए होंगे रोहित : हरभजन सिंह