The Lallantop

पोलार्ड का बदला पूरा, MI के जीतते ही ब्रावो को वीडियो कॉल कर क्या मजे लिए?

IPL 2023 फाइनल के बाद ब्रावो ने लिए थे मजे, अब पोलार्ड की MI न्यूयॉर्क जीती...

Advertisement
post-main-image
कायरन पोलार्ड ने बनाया मजाक (Twitter/@MINYCricket)

कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo). दोनों की ऑन फील्ड राइवलरी से हर कोई वाकिफ है. दोनों प्लेयर्स एक दूसरे के मजे लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. और इस बार बारी थी कायरन पोलार्ड की. पोलार्ड की टीम मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की टीम मेजर लीग 2023 की चैंपियन बन गई है. फाइनल मैच में निकोलस पूरन के 137 रन की नाबाद तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने सिएटल ओरकाज़ के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. 

मैच खत्म होने के बाद कायरन पोलार्ड ने अपने जिगरी दोस्त और सबसे बड़े राइवल ड्वेन ब्रावो को वीडियो कॉल किया. पोलार्ड ने ब्रावो को बताया कि अब उनके पास भी एक खिलाड़ी के तौर पर 16 ट्रॉफी हो गई हैं. दरअसल इतनी ही ट्रॉफी ब्रावो के नाम भी हैं. और इस बात को लेकर ब्रावो पहले पोलार्ड का मजाक बना चुके हैं. इस मजाक के बारे में आपको आगे बताएंगे.

Advertisement

पोलार्ड ने पहले भी लिए थे मजे

पहले ये जान लीजिए की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पोलार्ड और ब्रावो की टीम आमने सामने हुई थीं. इसमें MI न्यूयॉर्क की टीम ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी. मैच के बाद MI न्यूयॉर्क की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें देखा जा सकता है कि जब मैच के बाद ड्वेन ब्रावो पोलार्ड से मिलने पहुंचे तो MI के ऑलराउंडर ने ब्रावो को इशारों के जरिए घर रवाना होने को कहा. जिसके बाद ब्रावो ने उनके सामने झुककर उन्हें सलाम किया था.

Advertisement

ब्रावो ने बनाया था मजाक

इससे पहले IPL 2023 फाइनल के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार प्लेयर और अब असिस्टेंट कोच ब्रावो ने कायरन पोलार्ड की टांग खिंचाई की था. इस पूरे वाकये का वीडियो ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था. जिसमें वो पोलार्ड के साथ बातचीत के दौरान उन्हें बताते हुए नजर आते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीम है. साथ ही ब्रावो ने बताया कि वो पोलार्ड की अपेक्षा में ज्यादा सफल खिलाड़ी भी हैं. वीडियो की शुरुआत में पोलार्ड उनसे पूछते हैं,

पांच बार IPL चैंपियन बनने पर आप कैसा महसूस कर रहे हैं? मैं पिछले साल से इसका आनंद ले रहा हूं. 

Advertisement

जिसका जवाब देते हुए ब्रावो ने कहा,

मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. साथ ही सबसे सफल IPL टीम बनने की फीलिंग काफी शानदार है.

ब्रावो की इस बात को सुनकर पोलार्ड हैरानी के साथ पूछते हैं कि उनकी टीम सबसे सफल कैसे है? जिसका जवाब देते हुए ब्रावो ने कहा,

‘चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच बार IPL जीतने के साथ-साथ दो बार चैंपियंस लीग का भी खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा मैं एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर अब तक कुल 17 ट्रॉफी अपने नाम कर चुका हूं. जबकि आपने सिर्फ बतौर खिलाड़ी 15 ट्रॉफी जीती हैं. इसलिए आप लोग इनसे कहें कि ये एक चैंपियन का ज्यादा सम्मान करें.’

बताते चलें कि दोनों के बीच मजाक का दौर साल 2013 से चला आ रहा है. इस दौरान एक मैच में ब्रावो ने पोलार्ड को आउट करने के बाद मजाकिया अंदाज में पोलार्ड को विदा किया था.

वीडियो: ऐशेज़ 2023 में जो रूट कैच मिस तो नहीं कर दिया?

Advertisement