The Lallantop

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर दो स्टार प्लेयर्स!

9 फरवरी से शुरू हो रही है सीरीज़.

Advertisement
post-main-image
टीम ऑस्ट्रेलिया (PTI)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलने आ रही है. इस सीरीज़ के ठीक पहले कंगारूओं को एक और बड़ा झटका लगा है. स्टार पेसर मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद स्टार्क ने ही की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बहुत अहम है. इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन और तीन टेस्ट जीतकर मेन इन ब्लू वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. फिलहाल चल रही टेस्ट साइकल में टीम इंडिया टेबल पर दूसरे नंबर पर है. टॉप पर ऑस्ट्रेलिया बैठी है.

# स्टार्क पहले टेस्ट से बाहर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवार्ड्स के दौरान मिचेल स्टार्क स्टेज पर थे. यहां उनसे उनकी इंजरी के बारे में पूछा गया. इस पर स्टार्क ने कहा -

Advertisement

मैं ट्रैक पर हूं (ठीक होने की राह पर हूं). अभी भी मुझे दो हफ्ते लगेंगे. इसके बाद शायद मैं दिल्ली में टीम जॉइन कर लूं. उम्मीद करता हूं तब तक हम पहला टेस्ट जीत चुके होंगे. वहां ट्रेनिंग शुरू कर सकूं...

स्टार्क ने जो कहा, उससे ये पक्का नहीं हुआ है कि वो सेकंड टेस्ट में वापसी करेंगे. स्टार्क के बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में चोट लगी थी और उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद क्रिकेट नहीं खेला है. स्टार्क के अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में बैटिंग करते हुए कैमरन को भी उंगली में चोट लगी थी. ग्रीन ने भी उसके बाद से क्रिकेट नहीं खेला है.

#ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट स्क्वाड

पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लॉयन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (VC) , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर.

Advertisement

# पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
 

वीडियो: बुमराह की शाहीन अफरीदी से तुलना करते हुए पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर ने तो हद ही पार कर दी!

Advertisement