The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऋषभ पंत ने खुद ही बता दिया कैसे सुधरी उनकी कीपिंग!

टीम इंडिया के लिए कुछ भी करेंगे पंत.

post-main-image
Rishabh Pant की Batting और Keeping दोनों में काफी सुधार हुआ है (एपी फोटो)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने माना कि उन्होंने बतौर टेस्ट बल्लेबाज पहले कई गलतियां की. लेकिन उन गलतियों से सबक लेकर हर मैच में बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पहला टेस्ट पारी और 222 रन के बड़े अंतर से जीता. जबकि दूसरे टेस्ट में मेजबान भारत ने श्रीलंका को 238 रन से मात दी. ऋषभ पंत ने तीन पारियों में 62 के ऐवरेज से 185 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए ऋषभ को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब ऋषभ से बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा,
'मुझे लगता है कि बैटिंग और विकेटकीपिंग, दोनों विभाग में आपको बेहतर होने की कोशिश करते रहना चाहिए. मैंने पहले कई गलतियां की. लेकिन अब मैं लगातार इम्प्रूव करते रहना चाहता हूं. मेरा माइंडसेट अब पहले जैसा नहीं है. बैंगलोर के विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. इसलिए मैंने तेजी से रन बनाने की सोची.'
ऋषभ पंत हाल के दिनों में टेस्ट में नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि लिमिटेड ओवर्स में अक्सर उन्हें नंबर चार पर आजमाया जा रहा है. इस बारे में ऋषभ ने कहा,
'मैं वो सब कुछ करूंगा जो टीम मैनेजमेंट मुझसे करवाना चाहता है.'
बता दें कि इस टेस्ट में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे कुछ कमाल के कैच पकड़े हैं. अच्छी स्टम्पिंग भी की है. कुल मिलाकर पंत की विकेटकीपिंग स्किल्स में सुधार आया है. जब विकेटकीपिंग को लेकर पंत से सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा,
ये बस आत्मविश्वास की बात है. पहले मैं काफी सोचा करता था. लेकिन अब मैं हर गेंद पर फोकस करता हूं. पहले मैं इस बारे में बहुत सोचता था कि मैं क्या मिस कर सकता हूं. लेकिन अब मैं अपनी प्रोसेस पर फोकस कर रहा हूं.'
जानने लायक है कि शुरुआत में पंत को उनकी कीपिंग के लिए बहुत ट्रोल किया जाता था. लेकिन अब उन्होंने इस क्षेत्र में काफी सुधार किया है. यहां तक कि कैप्टन रोहित शर्मा ने भी उनकी कीपिंग की खूब तारीफ की है.