The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया में ऐसी हालत, देखकर कहेंगे कि राहुल को हुआ क्या है!

केएल राहुल. इनके बुरे दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ चल रहे अनऑफ़िशल टेस्ट में वह जिस तरह से आउट हुए, उसे देख दुनिया हैरान है.

Advertisement
post-main-image
केएल राहुल के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं (AP File)

केएल राहुल. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ़ अनऑफ़िशल टेस्ट में खेल रहे हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में राहुल सस्ते में आउट हो गए. पहली पारी में सिर्फ़ चार रन बना पाए राहुल, दूसरी पारी में बहुत देर तक खेले. लेकिन इस बार भी वह कुछ खास स्कोर नहीं कर पाए. इतना ही नहीं, दूसरी पारी में जिस तरह से राहुल का विकेट गिरा, वो देखना भी बहुत परेशान करने वाला था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दूसरी पारी में राहुल ने 43 गेंदों तक संघर्ष किया. कुल दस रन बनाए. और फिर आई उनकी पारी की 44वीं गेंद. जिसने ना सिर्फ़ राहुल का विकेट लिया, बल्कि उन्हें हंसी का पात्र भी बना दिया. दरअसल राहुल उस वक्त ऑफ़ स्पिनर कोरी रोकाचोली का सामना कर रहे थे.

कोरी ने मिडल-एंड लेग की लाइन पर गेंद डाली. जो पड़कर टर्न हुई. राहुल इसे लेग साइड में खेलने का प्लान लेकर बैकफ़ुट पर गए. लेकिन जाने क्या सोच उन्होंने शॉट खेला ही नहीं. नतीजन, गेंद उनके बाएं पैड पर लगी और जाकर ऑफ़ स्टंप से टकरा गई. राहुल 44 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

टेस्ट की पहली पारी में वह चार गेंद पर इतने ही रन बनाकर आउट हुए थे. स्कॉट बोलैंड की गेंद को राहुल ने सीधे विकेट-कीपर जिमी पीयरसन के हाथ में खेल दिया था. राहुल की हालिया फ़ॉर्म टीम इंडिया और फ़ैन्स, दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ मिली 3-0 की हार के दौरान भी राहुल आखिरी दो टेस्ट मैच में नहीं खेले थे.

यह भी पढ़ें: मास्टर प्लान तैयार, ऑस्ट्रेलिया में ऐसे खत्म करेंगे बुमराह की धार!

Advertisement

टीम इंडिया ने उनकी जगह सरफ़राज़ खान को मौका दिया. और सरफ़राज़ ने बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन की पारी भी खेल दी. हालांकि, इस पारी के अलावा सरफ़राज़ भी सीरीज़ में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन इस चीज से भी राहुल की राह आसान नहीं होती दिख रही है.

साल 2022 से राहुल ने कुल 12 टेस्ट खेले हैं. इन टेस्ट्स में इनके नाम 25.7 की ऐवरेज़ से सिर्फ़ 514 रन हैं. इन रन्स में एक सेंचुरी और तीन हाफ़-सेंचुरी शामिल हैं. 32 साल के राहुल को मैनेजमेंट लगातार बैक कर रहा है. लेकिन अब मैनेजमेंट का धैर्य भी चुकता दिख रहा है. वापस इंडिय ए पर लौटें तो ऑस्ट्रेलिया में इनका बुरा हाल है. पहला अनऑफ़िशल टेस्ट हारने के बाद, टीम दूसरे टेस्ट में भी स्ट्रगल ही कर रही है.

मेलबर्न में इनकी पहली पारी 161 रन पर खत्म हुई. इसमें भी 80 रन तो अकेले, विकेट-कीपर ध्रुव जुरेल के थे. देवदत्त पडिक्कल ने 26 रन बनाए. जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने 16 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 रन बनाए. टीम के बाक़ी सारे बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर ही आउट हुए. अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और तनुष कोटियान का खाता भी नहीं खुला. केएल राहुल और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने चार-चार रन बनाए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 223 रन बनाए. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा, चार विकेट लिए. जबकि मुकेश कुमार को तीन और खलील अहमद को दो विकेट मिले. दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल ही रहा. इन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर सिर्फ़ 73 रन बनाए थे. ध्रुव 19 और रेड्डी नौ रन बनाकर नाबाद लौटे.

वीडियो: CSK पर क्यों भड़के Robin Uthappa?

Advertisement