भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत शानदार शतक से की है. इंडिया सी के लिए खेलते हुए ईशान ने 120 गेंदों में सेंचुरी जड़ी. जब ईशान मैदान पर उतरे थे टीम के दो विकेट गिर चुके थे. टीम का स्कोर 97 रन था. इसके बाद ईशान ने टीम का ज़िम्मा संभाला और टीम को 286 के स्कोर तक ले गए.