The Lallantop

वेस्टइंडीज में इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की मौत, स्विमिंग पूल में गई जान

Team India के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की मौत हो गई है. इरफान T20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री के लिए वेस्टइंडीज में हैं. उनके साथ उनके मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी भी गए थे.

Advertisement
post-main-image
इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की मौत. इंडिया टुडे

T20 World Cup के बीच एक हादसा हो गया है. वेस्टइंडीज में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की मौत हो गई है. ये हादसा वेस्टइंडीज के एक होटल में हुआ. होटल के स्विमिंग पूल में नहाते समय फैयाज की डूबने से मौत हो गई.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान पठान T20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री करने के लिए वेस्टइंडीज गए हैं. वह अपने मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी को भी साथ लेकर गए थे. फैयाज अंसारी के चचेरे भाई मोहम्मद अहमद ने बताया, 

 इरफान पठान खुद से वेस्टइंडीज में सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को भारत लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस प्रक्रिया में अभी तीन से चार दिन लगने की संभावना है. इरफान ही फैयाज के शव को वापस भेजने का खर्च उठा रहे हैं. फैयाज का शव आने के बाद परिजन दिल्ली शव लेने जाएंगे. फिलहाल, शव को दफनाने के लिए गांव में तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 16 साल के मेकअप आर्टिस्ट की आत्महत्या से बवाल, साड़ी में देख लोगों ने किए थे भद्दे कॉमेंट

मोहम्मद अहमद ने आगे बताया कि फैयाज अंसारी की अभी दो महीने पहले ही शादी हुई थी. और वह कुछ रोज पहले ही उत्तर प्रदेश के बिजनौर से मुंबई गए थे. और फिर वहां से वेस्टइंडीज. अचानक हुए इस हादसे से परिवार सदमे में है. 

फैयाज अंसारी मूल रूप से बिजनौर के नगीना ब्लॉक के मोहल्ला काजी सराय के रहने वाले थे. वह कई साल से मुंबई में मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रहे थे. वहां पर उनकी सैलून की दुकान थी. एक दिन इरफान पठान उनके सैलून पर आए. वहां से दोनों की जान-पहचान हो गई. और इसके कुछ दिनों बाद इरफान ने फैयाज को अपना मेकअप आर्टिस्ट बना लिया. और अपने विदेशी दौरों पर भी साथ ले जाने लगे.

Advertisement

वीडियो: RRR के गाने नाटु नाटु के ऑस्कर जीतने के बाद मेकअप आर्टिस्ट ने अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगाया

Advertisement