The Lallantop

विराट कोहली का 'फैन' हुआ गिरफ्तार, राजीव शुक्ला ने किया शख्स का वीडियो शेयर, ट्रोल हो गए!

IPL 2025: ईडन गार्डन में खेले गए मैच में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. लेकिन मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाक्या हुआ जब विराट कोहली का एक फैन मैदान में घुस आया. पुलिस ने फैन को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
IPL 2025 में विराट कोहली का एक फैन्स मैदान में घुस आया. (तस्वीर:PTI)

IPL 2025 के पहले मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत से शुरुआत की. ईडन गार्डन में खेले गए मैच में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. लेकिन मैच के दौरान एक अजीबो-गरीब वाक्या हुआ, जब विराट कोहली का एक फैन मैदान में घुस आया. पुलिस ने हालांकि उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इस फैन का मैदान में जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने भी शेयर किया है. जिसके बाद उनको ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
विराट से मिलने की तमन्ना ने पहुंचाया जेल

KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए. RCB की तरफ से ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. उनके पचास रन पूरा करने के दौरान ही एक व्यक्ति स्टेडियम की बाउंड्री में लगे कंटीले तार को पार करते हुए मैदान में पहुंच गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उसने कंटीली बाड़ को पार किया. वो दौड़ते हुए सीधा कोहली के पास पहुंचा और उनके सामने दंडवत हो गया. इसके बाद वो खड़े होकर कोहली को गले लगाता है. तभी स्क्वॉयर लेग पर खड़े अंपायर और सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए आते हैं. वे किसी तरह उस व्यक्ति को कोहली से अलग करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: किशन ने पहले राजस्थान के बॉलर्स को जमकर धोया, फिर कप्तान कमिंस को लेकर बड़ी बात कह दी!

पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इंडिया टुडे के राजेश साहा की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम ऋतुपर्णो पाखिरा है और वो बंगाल के ही पूर्वी बर्दवान जिले का रहने वाला है.

Advertisement
राजीव शुक्ला ने शेयर किया वीडियो लोगो ने दी प्रतिक्रिया

पूर्व IPL चेयरमैन और BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने ईडन गार्डन में हुए इस वाक्ये का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा,

विराट कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग.

इस पोस्ट पर कई लोगों ने राजीव शुक्ला की आलोचना की है.

हेमेंद्र मीणा नाम के एक यूजर ने लिखा, 

वो व्यक्ति मैदान में घुसकर कानून तोड़ रहा है और बीसीसीआई के अधिकारी उसकी मूर्खता की सराहना कर रहे हैं. इस तरह हरकतों के कारण ही लोग भारत के सभी मैदानों में बाड़ और कंटीले तारों के पीछे मैच देखते हैं.

डॉ देवाशीष पलकर ने कॉमेंट किया,

आपको यह सब चीजें प्रमोट करने की जरूरत नहीं है शुक्ला जी.

शाह नाम के एक यूजर ने लिखा, 

फैन फॉलोइंग तो ठीक है लेकिन स्टेडियम में इस तरह एंटर करना सुरक्षा का उल्लंघन है. यहां तक कि विराट कोहली असहज महसूस कर रहे थे. इसे रोकना होगा.

बात मैच की करें तो पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए. रहाणे ने 31 बॉल पर 56 और सुनील नरेन ने 26 बॉल पर 44 रनों की पारी खेली. 175 रनों के टारगेट को RCB ने 16.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोहली 36 बॉल पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि रजत पाटीदार ने 16 बॉल पर 34 रनों की धुआंधार पारी खेली. लिविंगस्टन ने 5 बॉल पर 15 रन की नाबाद पारी खेल टीम को आसान जीत दिला दी.

वीडियो: IPL के कॉमेंट्री पैनल से इसलिए हटाए गए इरफान पठान...

Advertisement