The Lallantop

21 मार्च या 23 मार्च...कब से शुरू होगा IPL? अब नई तारीख पता चली है!

IPL 2025 की शुरुआत को लेकर नई तारीख सामने आई है. ब्रॉडकास्टर की तरफ से मैच को शनिवार से शुरू करने का अनुरोध किया गया, जिसके बाद शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है.

Advertisement
post-main-image
IPL 2025 की शुरुआत को लेकर आया बड़ा अपडेट ( फाइल फोटो)

21 मार्च या 23 मार्च? IPL 2025 की शुरुआती मैच (IPL 2025 Start) को लेकर फैन्स के मन में अभी तक यह कंफ्यूजन था. कंफ्यूजन इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया के सामने तारीख 23 मार्च बता दी थी. फिर रिपोर्ट आई कि वो गलती से निकल गया था और शुरुआती तारीख 21 मार्च रहने वाली है. हालांकि अब इसकी शुरुआत को लेकर नई तारीख सामने आई है.

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो ये मेगा इवेंट अब 22 मार्च से शुरू हो सकती है. रिपोर्ट में बताया गया कि पहले ये तारीख रविवार, 23 मार्च थी. लेकिन ब्रॉडकास्टर की तरफ से मैच को शनिवार से शुरू करने का अनुरोध किया गया. जिसके बाद शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Eden Gardens में पहला मैच

रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा. हालांकि BCCI की तरफ से अभी  तक ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि बोर्ड ने सभी फ्रैंचाइज के साथ अनौपचारिक तौर पर तारीखें साझा की है.

Advertisement

क्रिकबज की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि फाइनल मैच मौजूदा चैंपियन के होम ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. यानी फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में ही खेला जाएगा. वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद में होंगे. जबकि क्वालीफायर-2 भी कोलकाता में खेला जाएगा.वहीं, इस बार धर्मशाला के साथ-साथ गुवाहाटी में भी कुछ मुकाबले खेले जाएंगे. पिछली बार की तरफ इस सीजन भी पंजाब किंग्स के कुछ मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे. धर्मशाला में इस सीजन तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं. जबकि गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना दो मुकाबले खेलेगी. ये मैच 26 मार्च और 30 मार्च को खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं...पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को गजब लताड़ दिया है!

बताते चलें कि IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी. पहले मैच में RCB और CSK का मुकाबला हुआ था. फाइनल 26 मई को खेला गया था. फाइनल मुकाबले में KKR को जीत मिली थी. इस बार के IPL से सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन रखा गया था. जिसमें कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये की बोली लगी थी.

Advertisement

वीडियो: इस बार IPL में कौन होगा RCB का कप्तान? राज़ खुल गया...

Advertisement