The Lallantop
Advertisement

'कुछ छक्के लगाए लेकिन...' आकाश चोपड़ा की ये बात धोनी फैन्स बिल्कुल भी नहीं सुनना चाहेंगे!

महेंद्र सिंह धोनी के लिए IPL 2025 बहुत खास नहीं रहा. वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने टीम की कप्तानी संभाली. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई.

Advertisement
MS DHONI, csk, ipl 2025
ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2025 में CSK की कप्तानी की थी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
25 मई 2025 (Published: 11:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगले सीजन के लिए IPL में लौटेंगे या नहीं ये तय नहीं है. अगले IPL सीजन तक उन्होंने फैंस को सस्पेंस में ही छोड़ दिया है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने मौजूदा सीजन में धोनी के प्रदर्शन पर सवाल उठा दिए हैं. उनका कहना है कि जो फैंस धोनी की वापसी चाहते हैं, उन्हें इस क्रिकेटर के प्रदर्शन पर भी ध्यान देना चाहिए.  

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

पिछले कुछ सीजन से धोनी सातवें या उससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. अगर आप थोड़ा गहराई से देखें तो आपको पता चलेगा कि 45 प्रतिशत समय वो 8वें या 9वें नंबर पर आए. उन्होंने कुछ छक्के लगाए लेकिन उनके बल्ले से ज्यादातर रन तब निकले, जब मैच टीम के हाथ से मैच जा चुका था. जीत में उनका योगदान बहुत खास नहीं रहा है. स्पिन के खिलाफ 45 प्रतिशत गेंद डॉट-बॉल रही जो कि चिंता का विषय है. फैंस को इसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.

धोनी ने छोड़े कैच

आकाश चोपड़ा साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग से भी प्रभावित नहीं है. उन्होंने कहा,

एक विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने कुछ अच्छी कोशिशें की, लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. इस सीजन वो सबसे ज्यादा रन देने वाले विकेटकीपर हैं. उन्होंने 5 कैच लिए हैं लेकिन उन्होंने 4 कैच छोड़े भी हैं. यह एक ऐसा आंकड़ा है, जो काफी हैरान करता है और हमें ऐसा देखने की आदत नहीं है.

यह भी पढ़ें- 'वास्तव में बूढ़ा...' वैभव सूर्यवंशी ने जब पैर छुआ तब कैसा लगा था? धोनी ने खुद बता दिया

धोनी के लिए निराशाजनक रहा सीजन

बताते चलें कि धोनी के लिए IPL 2025 खास नहीं रहा. उन्होंने 14 मैचों में 24.50 की औसत से 196 रन बनाए हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी इस सीजन के निराशाजनक रहा. उन्होंने 14 मैच में से केवल चार ही मैच जीते. यह पहला मौका है जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही.

वीडियो: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हराया, प्लेऑफ के टॉप दो की रेस मजेदार हो गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement