The Lallantop

कोलकाता रेप के आरोपी का पोस्ट वायरल, पिछले साल लिखा था- 'बालात्कारियों को फांसी मिले'

Kolkata Rape Case के मुख्य आरोपी Monojit Mishra का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल है. उसने बालात्कारियों के लिए फांसी की मांग की थी.

Advertisement
post-main-image
कोलकाता गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा. (फाइल फोटो: फेसबुक)

कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप (Kolkata Rape Case) के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा (Monojit Mishra) को लेकर कई खुलासे हुए हैं. अब उसके एक पुराने फेसबुक पोस्ट की चर्चा हो रही है. पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया था. इसी पर मनोजीत ने 16 अगस्त, 2024 को एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा और बालात्कारियों के लिए फांसी की सजा की मांग की थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस पोस्ट के साथ उसने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने समर्थकों के साथ सड़क पर देखा जा सकता है. उसने लिखा है,

मैं चाहता हूं कि बालात्कारियों को फांसी की सजा मिले.

मैं न्याय चाहता हूं, ड्रामा नहीं.

मुझे तुरंत न्याय चाहिए.

मैं चाहता हूं कि दोषियों को फांसी दी जाए.

Advertisement
Monojit Mishra Facebook Post
मनोजीत मिश्रा का पुराना फेसबुक पोस्ट.
लड़कियों को शादी के लिए प्रपोज करता था

आरोपी ने 25 जून को कोलकता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में फर्स्ट ईयर की एक स्टूडेंट का रेप किया. आरोप है कि मनोजीत मिश्रा ने पीड़िता को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसे पीड़िता ने ठुकरा दिया. इसके बाद उसने पीड़िता का रेप किया. 26 जून को इस मामले में FIR दर्ज हुई. इसके बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच के लिए SIT का गठन हुआ है.

इसके बाद मनोजीत के बारे में कई जानकारियां सामने आईं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉ कॉलेज के छात्रों ने बताया कि आरोपी ने कैंपस की कई लड़कियों को निशाना बनाया था. वो लड़कियों की तस्वीरों को एडिट करके अपने दोस्तों के बीच वायरल करता था.

एक स्टूडेंट ने बताया कि वो अपने दोस्तों की कॉलेज की लड़कियों की निजी तस्वीरें दिखाता था. आरोपी लड़कियों के साथ बिताए निजी पलों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता था. वो इन तस्वीरों और वीडियो के जरिए लड़कियों को बदनाम करता था.

Advertisement

ये जानकारी भी सामने आई कि वो कॉलेज की लड़कियों से ‘तुई अमय बिये कोरबी’ यानी 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी' पूछता था. रिपोर्ट में ये भी पता चला कि कॉलेज में उसने ऐसा भय फैलाया था कि वहां के शिक्षक भी उससे डरते थे.

वीडियो: कोलकाता गैंगरेप केस पर TMC नेताओं के बयान पर पार्टी ने किया किनारा, क्या कहा?

Advertisement