IPL 2025 में ऋषभ पंत का न तो बल्ला चला न ही कप्तानी में वो कुछ खास कर पाए. टीम के प्लेऑफ की रेस से बाहर होना इस बात का सबूत है कि 27 करोड़ में बिके पंत पैसा वसूल प्रदर्शन नहीं कर पाए. अब दिग्गज बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत चाहते हैं कि ऋषभ पंत इस सीजन में कोई और मैच न खेलें.
'ऋषभ पंत नए-नए तरीकों से आउट हो रहे हैं, बाकी मैच न खेलें', श्रीकांत की बात में दम है
LSG के कप्तान ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. लेकिन इस सीजन में न तो बतौर बल्लेबाज और न ही बतौर कप्तान वह कुछ खास कर पाए हैं.

श्रीकांत ने यूट्यूब चैनल Cheeka Cheeka पर कहा,
दुर्भाग्य से चीजें ऋषभ पंत के हिसाब से नहीं चल रही हैं. कप्तानी करते समय भी...चाहे गेंदबाजी में बदलाव हो या फील्ड प्लेसमेंट, वह किसी न किसी रूप में गड़बड़ करते दिखते हैं. चीजें उनके हिसाब से नहीं चल रही हैं. बल्लेबाजी में भी वह खुलकर खेल सकते हैं और बोल्ड हो सकते हैं, लेकिन वह बिना सफाई के आधे-अधूरे शॉट खेलते दिखते हैं. हर मैच में वह आउट होने के नए तरीके खोज रहे हैं.
इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने कहा कि पंत उनसे भी ज्यादा गलतियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा,
प्लेऑफ से बाहर LSGअपने खेलने के दिनों में मैं आउट होने के तरीके खोज लेता था और पंत मुझसे भी खराब स्थिति में हैं. 30 साल पहले मैं भी ऐसा ही था, आज वह आउट होने के नए तरीके खोज रहे हैं - रिवर्स-स्वीप, रिवर्स-पैडल, बेतहाशा स्विंग - यह सब हो रहा है. मैं बस यही चाहता हूं कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए. उनसे कहा जाए कि बहुत हो गया, बस जाओ और कुछ समय बाहर बिताओ. सीज़न खत्म हो चुका है. वो अगले सीज़न के लिए प्लानिंग बनाएं और गेंदबाजी को मजबूती करें.
लखनऊ सुपर जायंट्स को अब दो और मैच खेलने हैं. 22 मई को टीम अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. वहीं 27 मई को उसका सामना आरसीबी से होगा. लेकिन टूर्नामेंट में आगे जाने के लिहाज से टीम के लिए इन दो मैचों का कोई मतलब नहीं है. 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद LSG के प्लेऑफ में जाने की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं.
वीडियो: दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा भिड़ गए, 'दिल्ली के लड़के' का एग्रेशन फिर दिखा