The Lallantop

राशिद खान की फॉर्म पर साई किशोर से सवाल पूछा, जवाब ने कमेंटेटर को चुप करा दिया!

KKR के ख‍िलाफ जीत के साथ ही GT प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. मैच के बाद GT के स्पि‍नर आर साई किशोर ने इंग्लि‍श कमेंटेटर निक नाइट पर भड़क गए. राश‍िद खान की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने नाइट को सुना दिया.

post-main-image
साई कि‍शोर ने अब तक इस सीजन अब तक 12 विकेट चटकाए हैं. (फोटो-PTI)

IPL कमेंटेटर्स और विवाद. इस सीजन दोनों साथ-साथ चल रहे हैं. कभी सहवाग, कभी रायुडू, तो कभी हर्षा भोगले और साइमन डूल. अब इस लिस्ट में एक और विवाद जुड़ गया है. ये विवाद गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मैच के बाद सामने आया. मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स को दिए इंटरव्यू के दौरान GT के स्पि‍नर आर साई किशोर (R Sai Kishore) ने इंग्लिश कमेंटेटर निक नाइट (Nick Knight) को दो टूक जवाब दे दिया.

दरअसल, साई किशोर से कमेंटेटर निक नाइट ने राशिद खान की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा था. इस पर साई किशोर ने कहा कि उनकी विकेट लेने की क्षमता पर टीम में किसी को संदेह नहीं है. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कमेंटेटर्स क्या डिस्कस करते हैं.

बता दें कि राशिद खान के लिए IPL 2024 अच्छा नहीं रहा था. वो पिछले सीजन 12 मैचों में 10 विकेट ही ले पाए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.4 की रही थी. राशिद की बॉलिंग का हाल इस सीजन भी कुछ वैसा ही रहा है. IPL 2025 में अब तक खेले गए 8 मैच में वो सिर्फ 6 विकेट ही ले पाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी भी काफी ऊपर रही है. राशिद ने अभी तक 9.26 की इकॉनमी से बॉलिंग कराई है.

ये भी पढ़ें : घरेलू हिंसा में क्रिकेटर अमित मिश्रा का नाम, फोटो लेग स्पिनर अमित मिश्रा की लगा दी, बवाल हो गया

किस सवाल पर भड़के किशोर

इसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व ओपनर निक नाइट ने मैच के बाद साई किशोर से पूछ लिया. नाइट ने पूछा कि आपके स्पिन साथी राशिद खान को क्या हुआ है? ये सीजन अब तक उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा है? KKR के खिलाफ उन्होंने कुछ अहम विकेट लिए. उनके लिए ये सीजन कैसा जा रहा है? इसके जवाब में साई ने उन्हें बताया,

वह दुनिया के बेस्ट T20 बॉलरों में से एक हैं. उनकी विकेट टेकिंग क्षमता वापस आ रही है. टीम के तौर पर हम उनकी क्षमता पर संदेह नहीं करते. मुझे नहीं पता कि कमेंट्री बॉक्स में क्या बात होती है?

इस पर नाइट ने कहा, 

हम कभी उन पर संदेह नहीं करते. इसलिए हम चाहते हैं कि वह अच्छा करें.

मैच में क्या हुआ था

अब मैच पर आते हैं. GT ने पहले बैटिंग करते हुए 198 रन बनाए थे. लेकिन, इसके बाद टीम के गेंदबाजों ने इस स्कोर को और मुश्किल बना दिया. GT के लिए राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 रन देकर दो-दो विकेट लिए. जिससे KKR 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. इससे पहले, मुल्लांपुर में 112 के टारगेट को चेज करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ KKR 95 रन पर ऑल आउट हो गई थी. घर पर खेले पिछले 4 मैच में ये KKR की तीसरी हार है. वहीं, अब तक 8 मैचों में टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ ही GT ने प्वाइंट्स टेबल पर टॉप स्थान और मजबूत कर लिया.

वीडियो: IPL 2025: हेटर्स को 'हिटमैन' का जवाब, रोहित की ताबड़तोड़ पारी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स