The Lallantop

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रहे अभिषेक नायर ने की 'घर वापसी', IPL 2025 में इस टीम से जुड़े

अभिषेक नायर टीम इंडिया के सहायक कोच थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
अभिषेक नायर टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं (फोटो- PTI)

भारतीय टीम के पूर्व  असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) अब IPL 2025 में नजर आएंगे. अभिषेक नायर की अब घर वापसी हो गई है. वह बतौर सहायक KKR से जुड़ गए हैं. नायर बीच सीजन ही टीम में शामिल हो गए हैं.कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने केकेआर की जर्सी में अभिषेक नायर की तस्वीर शेयर की. कैप्शन में KKR ने लिखा, 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'घर पर फिर से स्वागत है, अभिषेक नायर.' 

पिछले सीजन में भी KKR का हिस्सा थे अभिषेक नायर

नायर पिछले सीजन में भी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. टीम के ट्रॉफी उठाने में उनका अहम रोल रहा था. उन्होंने KKR की अकेडमी में खिलाड़ियों की ग्रूमिग में भी योगदान दिया था. आईपीएल 2024 के बाद जब केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच चुना गया तो उन्होंने अपने स्टाफ में अभिषेक नायर को भी शामिल किया था. नायर को असिस्टेंट कोच का पद दिया गया था लेकिन वह एक साल भी नहीं टिक पाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नायर के अलावा टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी हटा दिया गया. यह पहला मौका था BCCI ने जब हेड कोच द्वारा चुने गए किसी सहायक का करार बीच में ही खत्म कर दिया गया. इसकी वजह टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को बताया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: केएल राहुल की स्पेशल 'डबल सेंचुरी'... धोनी, रोहित समेत सभी भारतीय दिग्गज पीछे छूट गए!

अच्छी स्थिति में नहीं है KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स की इस सीजन में अच्छी स्थिति नहीं है. वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. टीम ने जो सात मैच जीते हैं, उसमें से उन्हें केवल तीन में जीत मिली है और वह चार मैच हारे हैं.  टीम ने खिताब जिताने वाले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था और इस सीजन के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान चुना. वहीं कोच की जिम्मेदारी चंद्रकांत पंडित के पास है. केकेआर चाहेगा कि नायर की एंट्री टीम को फिर से ट्रैक पर ले आए. गौतम गंभीर की जगह वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो का टीम का मेंटॉर बनाया गया.

वीडियो: IPL 2025: धड़ाम हुई SRH की बैटिंग, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैदराबाद की टीम

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement