The Lallantop

बॉक्स में बैठकर नहीं... विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट की बहस वालों पर भयंकर अटैक कर दिया

Virat Kohli ने स्ट्राइक रेट की बहस करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है. GTvsRCB मैच में एकतरफ़ा जीत दर्ज़ करने के बाद कोहली ने खुलकर अपने आलोचकों की क्लास लगाई और उन्हें खूब सुनाया.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने आलोचकों को सुना दिया (PTI)

विलियम जॉर्ज जैक्स. गुजरात टाइटंस वाले ये नाम नहीं भूलेंगे. RCB के इस बंदे ने काम ही ऐसा किया है. विल जैक्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिर्फ़ 41 गेंदों में सेंचुरी मार दी. पूर्व कप्तान विराट कोहली 44 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन इस स्टोरी में बात करेंगे मैच के बाद विराट के बयान की. मैच के बाद विराट ने ना सिर्फ़ विल जैक्स की जमकर तारीफ़ की, बल्कि अपने आलोचकों को भी अच्छे से सुना दिया. हर्षा भोगले से बात करते हुए जैक्स की तारीफ़ में विराट बोले,

'अभूतपूर्व. जब वह बैटिंग पर आए, मनमाने ढंग से गेंद को हिट ना कर पाने के चलते बहुत परेशान थे. मैंने बस उनसे इतना ही कहा कि शांत रहो, हमें पता है कि एक बार कुटाई शुरू करने के बाद वह कितने विस्फोटक हो सकते हैं.'

Advertisement

विराट के मुताबिक, RCB की इस जीत में मोहित शर्मा द्वारा फेंके गए 15वें ओवर का बड़ा रोल रहा. जब मोहित ये ओवर लेकर आए, RCB को जीत के लिए 36 गेंदों पर 53 रन की जरूरत थी. और इस ओवर में जैक्स ने 29 रन कूट डाले. इस ओवर के बारे में कोहली बोले,

'मोहित के उस ओवर के बाद मेरा रोल पूरी तरह से बदल गया. बढ़िया रहा. मैं दूसरे एंड से गेम को देखकर बहुत खुश था. मैंने पहले सोचा था कि हम 19 ओवर्स में जीत जाएंगे, लेकिन 16 में इसे खत्म करना कमाल का एफ़र्ट था. मुझे लगता है कि यह अब तक देखे गए सबसे अच्छे T20I शतकों में से एक था. और मैं दूसरे एंड से इसे इतने क़रीब से देखकर खुश हूं.'

यह भी पढ़ें: BCCI का नियम बन गया है आफत, तमाम प्लेयर्स के बाद अब ऋषभ पंत ने भी जताई नाखुशी

Advertisement

विकेट की तारीफ़ करते हुए विराट बोले,

'विकेट बहुत सही था. उनकी पारी के दूसरे हाफ़ में ये सेटल होने लगा था और शायद यही कारण था कि दोनों टीम्स पहले बोलिंग करना चाहती थीं. ये चीज साफ दिख रही थी, तापमान कम हुआ, मौसम थोड़ा ठंडा हुआ. गेंद बल्ले पर सही से आने लगी. मुझे तो बहुत मौज आ रही थी, मनचाहे मौके पर बाउंड्री मार रहा था. हमने कभी भी रनरेट को 10 से नीचे नहीं जाने दिया. और अंत में जैक्स ने काम कर ही दिया.'

आप सोच रहे होंगे कि अभी तक तो विराट ने कुछ कहा ही नहीं. तो रुकिए, अब बताते हैं. विराट से उनकी बैटिंग पर सवाल हुआ. पूछा गया कि क्या वह नंबर्स पर ध्यान देते हैं. जवाब में आग उगलते हुए वह बोले,

'एकदम नहीं. जो भी लोग स्ट्राइक-रेट्स और मेरे द्वारा स्पिनर्स को ना खेल पाने जैसी बातें करते हैं ये सब उन्हीं का काम है. मेरा ध्यान बस टीम के लिए गेम्स जीतने पर रहता है. और कोई तो कारण है कि आप 15 साल से ये काम करते आ रहे हैं.

आपने ये काम हर दिन किया है, आपने अपनी टीम्स के लिए गेम्स जीते हैं. मुझे पूरा यकीन नहीं है कि अगर आप स्वयं उस स्थिति में नहीं हैं, तो बॉक्स में बैठकर खेल के बारे में बात करनी चाहिए या नहीं.'

अपनी आग बढ़ाते हुए कोहली आगे बोले,

'मेरे लिए, लोग हर दिन अपनी मान्यताओं के बारे में बात कर सकते हैं. लेकिन जिन लोगों ने इसे हर दिन किया है, उन्हें पता है कि क्या होता है और अब तो ये मेरे लिए मसल मेमोरी की बात है.'

मसल मेमोरी तो आप लोग समझ ही गए होंगे. जैसे ऑफ़िस में घुसते हैं तो अंगूठा अपने आप अटेंडेंस वाली मशीन की ओर चला जाता है. या ड्राइव करते वक्त सामने कुछ आए तो पैर खुद ब खुद ब्रेक दबा देते हैं. कई लोगों से तो एक्सिलरेटर भी दब जाता है. लेकिन उनकी बात फिर कभी. विराट की ओर लौटते हैं. वह आगे बोले,

'हम खुद के लिए आगे आना चाहते थे, अपनी सेल्फ़ रिस्पेक्ट के लिए खेलना चाहते थे. हम टूर्नामेंट के पहले हाफ़ जैसा नहीं खेल सकते, हम गेंद को देखना भी चाहते थे. हमले ज्यादा कर रहे हैं, फ़ील़्डर्स अपने शरीर को दांव पर लगा रहे हैं, हम इसी तरह खेलना चाहते हैं.

बीते दो गेम्स से इतर, हम स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं खेले. हम अब इसी तरह खेलना चाहते हैं. ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है. हम अपने लिए खेलना चाहते हैं, थोड़ी सेल्फ़ रिस्पेक्ट रखना चाहते हैं कि हम क्यों इस लेवल पर खेल रहे हैं. और साथ ही हम उन फ़ैन्स के लिए भी खेलना चाहते हैं जो हमारा समर्थन कर रहे हैं.'

इससे पहले, फ़ाफ़ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. गुजरात ने कुल 200 रन जोड़े. और जवाब में RCB ने बस कप्तान का विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया.

वीडियो: रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बीच मैच पतंगबाजी करने लगे?

Advertisement