The Lallantop

जयपुर में संजू सैमसन की आंधी से पहले क्यों रोकना पड़ा मैच?

IPL2024 चल रहा है. टूर्नामेंट के चौथे मैच में एक अजब हादसा देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच मैच की पहली पारी दो गेंदों के बाद ही रोकनी पड़ी.

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन से तूफ़ान से पहले स्पाइडर कैम ने रोका मैच (स्क्रीनग्रैब)

IPL 2024 शुरू हो चुका है. सीजन के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने थी लखनऊ सुपरजाएंट्स. इस मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग की. और उनकी बैटिंग शुरू होते ही मैच रोकना पड़ा. मैच में ये रुकावट ब्रॉडकास्टर की ओर से हुई एक ग़लती के चलते आई. दरअसल मैच शुरू होते ही स्पाइडर कैम का एक वायर टूटकर गिर गया. और इसके चलते मैच रोकना पड़ा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस वक्त तक मैच में सिर्फ़ दो गेंदें फेंकी गई थीं. मैच रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ़ तेजी से भागकर आया और वायर्स खींचकर मैदान खाली किया गया. थोड़ी देर बाद मैच दोबारा शुरू किया गया. इन सबके बीच राजस्थान रॉयल्स ने इस बात के भी मजे ले लिए. उन्होंने X पर पोस्ट किया,

‘ऑन-ऑफ़ करके ट्राई करें?’

Advertisement

इससे पहले, संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. यह इन दोनों ही टीम्स का इस सीजन का पहला मैच है. टॉस जीतने के बाद संजू ने फ़ैन्स को एक बड़ी ख़बर दी. वह बोले,

'हम आज पहले बैटिंग करना चाहेंगे. अच्छा बैटिंग विकेट लग रहा है, हम बोलिंग भी कर सकते थे. लेकिन आज अलग कंबिनेशन है. जयपुर वापस आने से ड्रेसिंग रूम को पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं. रियान पराग हमारे नंबर चार रहेंगे, जोस बटलर, शिमरॉन हेयमायर और बोल्ट खेलेंगे. जबकि रोवमन पॉवेल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: हेनरिख क्लासेन चौतरफा मार रहे थे, लेकिन हर्षित राणा ने गज़ब कर दिया!

Advertisement

टॉस के वक्त केएल राहुल ने भी ब्रॉडकास्टर से बात की. उन्होंने कहा कि टॉस जीतकर वो भी पहले बैटिंग करते. राहुल बोले,

‘हम भी पहले बैटिंग करते, लेकिन विकेट अच्छा दिख रहा है. मैदान पर वापस आकर खुश हूं, बीते कुछ सालों से चोट मेरी बेस्ट फ़्रेंड बन गई है. लेकिन इससे आपकी भूख बढ़ती है कि आप वापसी के वक्त और बेहतर खेल दिखाएं. क्विंटन डि कॉक, निकलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और नवीन उल हक़ हमारे चार विदेशी प्लेयर होंगे.’

मैच पर लौटें तो राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान संजू 52 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि रियान पराग ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए. ध्रुव जुरेल 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे. कप्तान संजू ने इस मैच में कमाल का गेम दिखाया. उन्होंने ना सिर्फ़ एक एंड संभाला, बल्कि तेजी से रन भी जोड़े. वर्ल्ड कप के साल में संजू के लिए यह IPL बहुत महत्वपूर्ण है. और उन्होंने इसकी शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की है.

वीडियो: 'बैटिंग में गड़बड़ हो गई', अपनी वापसी और दिल्ली की हार पर कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कहा?

Advertisement