The Lallantop

मेरा क्या मेरा तो... रोहित का ये वीडियो बवाल करा देगा!

Rohit Sharma Mumbai Indians के पूर्व कप्तान. रोहित की जगह अब हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान हैं. और इस फैसले के बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब इसी सिलसिले में रोहित का एक वीडियो वायरल है.

Advertisement
post-main-image
रोहित ने MI को IPL की सबसे सफल टीम बनाया (File)

‘मेरा क्या, मेरा तो ला...’ सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रोहित शर्मा कई बातें बोल रहे हैं. और इन बातों में वो लाइन भी शामिल है, जिससे हमने ये लेख शुरू किया. रोहित को इसी बरस MI की कप्तानी से हटाया गया था. मुंबई ने हार्दिक पंड्या को दोबारा से अपने साथ जोड़कर कप्तानी सौंपी थी. और ये फैसला अभी तक कम ही लोग स्वीकार पाए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस फैसले के बाद से ही रोहित के लिए चारों तरफ से संवेदनाएं आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सपोर्ट मिल रहा है. जबकि हार्दिक को चारों तरफ से सुनाया जा रहा है. और अब ऐसा लग रहा है कि रोहित को मिलने वाला सपोर्ट और बढ़ेगा. मुंबई वाले इस वक्त कोलकाता में हैं. जहां उन्हें KKR का सामना करना है. और इससे पहले, रोहित का एक वीडियो वायरल हो गया है. रोहित इसमें अभिषेक नायर से बात करते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित-मुंबई ऐसा कर देते तो हार्दिक के लिए चीजें मुश्किल ना होतीं!

Advertisement

नायर अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ़ में हैं. उन्होंने मुंबई के लिए लंबे वक्त तक फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेली थी. जबकि IPL में वह मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वॉरियर्स इंडिया और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. KKRvsMI मैच से पहले KKR ने बिल्ड अप से जुड़े हुए कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. ऐसे ही एक वीडियो में रोहित और नायर साथ देखे जा सकते हैं. बैकग्राउंड में दर्शकों का खूब सारा शोर भी है.

और KKR को लगा था कि इस शोर में रोहित और नायर की बात दब जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सोशल मीडिया पर फैली रोहित आर्मी ने ना सिर्फ़ ये बातें सुनीं, बल्कि उन्हें खूब फैला भी दिया. अब पूरा सोशल मीडिया इन्हीं बातों से भरा है. वीडियो में अस्पष्ट तौर पर कई बातें सुनी जा सकती हैं. दावों के मुताबिक, रोहित कहते हैं,

'एक-एक चीज चेंज हो रहा है. वो उनके ऊपर है, मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता. जो भी है भाई, मेरा घर है वो. कल्चर जो है ना, मैंने बनाया है.  मेरा क्या है भाई, मेरा तो ये ला…'

Advertisement

इस वीडियो में और भी तमाम बातें हैं. लेकिन ज्यादातर बातें लोगों के शोर में दब जा रही हैं. हालांकि, जितनी चीजें समझ आईं, वो सोशल मीडिया पर तूफान उठाने के लिए काफी थीं. लोगों ने तुरंत ही ये वीडियो लपक लिया और बातें होने लगीं. देखते ही देखते ये वीडियो इतना वायरल हुआ, कि KKR ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक फ़ैन्स इसे डाउनलोड कर चुके थे.

और अलग-अलग अकाउंट्स के जरिए इसे खूब शेयर किया जा रहा था. अब इस वीडियो पर कोई सफाई आएगी या नहीं, ये तो नहीं पता. लेकिन लोगों के शोर, वीडियो की जो बातें सुनाई दीं और जिस तरह से KKR ने इसे डिलीट किया. इससे संदेह तो बनता है.

वीडियो: धोनी को चोट...CSK हेड कोच ने माही के बारे में क्या रोज खोल दिए?

Advertisement