IPL 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एकतरफा हार मिली. 26 मई को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. वो भी 57 बॉल्स बाकी रहते. पूरे सीजन धुआंधार क्रिकेट खेलने वाली हैदराबाद की टीम फाइनल में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. टीम के इस साधारण प्रदर्शन के पीछे की वजह टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बताई है. उन्होंने अपने 'पुराने दोस्त' को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल, मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलर्स की खूब तारीफ की. खासकर मिचेल स्टार्क की. उन्होंने कहा,
'दोस्त का धोखा'... फाइनल मैच हारने के बाद ये क्या बोल गए पैट कमिंस!
IPL 2024 में Kolkata Knight Riders ने Sunrisers Hyderabad को हरा दिया. Pat Cummins ने इस हार के लिए Mitchell Starc को जिम्मेदार ठहराया है.
.webp?width=360)
“मेरे हिसाब से KKR ने जबरदस्त बॉलिंग की. दुर्भाग्य से मेरे पुराने साथी मिचेल स्टार्क एक बार फिर से फॉर्म में आ गए. आज रात हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और पूरी तरह से मात खा गए. यह काफी मुश्किल विकेट थी. अगर हम 160 रन बना लेते तो फिर मुकाबले में बने रहते. हालांकि मुझे नहीं लगता है कि ये 200 प्लस वाली विकेट थी. लेकिन अगर हमने कुछ और रन बनाए होते तो शायद हमारे पास मैच में कुछ मौका होता.”
कमिंस ने आगे कहा,
मैच में क्या हुआ?“आप उम्मीद करते हैं कि मैच की शुरुआत में कुछ बाउंड्री लगे, ताकि आप गेम में बने रहे. लेकिन केकेआर ने शानदार गेंदबाजी से चारों खाने चित कर दिया. उन्होंने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में (पहले क्वालीफायर) जिस तरह की गेंदबाजी की थी, वैसी ही गेंदबाजी आज भी की. इसलिए उनको पूरा क्रेडिट दिया जाना चाहिए.”
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी. लेकिन KKR के बॉलर्स ने SRH के कप्तान पैट कमिंस के इस फैसले को शुरुआत में ही गलत साबित कर दिया. स्टार्क ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को गजब की गेंद पर बोल्ड कर दिया. ये गेंद ऐसी थी, जिस पर शायद कोई भी बैटर आउट हो जाता. अगले ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को आउट कर दिया. यहां से सनराइजर्स की पारी संभल ही नहीं पाई. पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. कप्तान कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. उनके अलावा मार्करम, क्लासेन और नीतिश रेड्डी ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. स्टार्क ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो, जबकि रसल ने 19 रन देकर तीन प्लेयर्स को आउट किया. हर्षित राणा को दो विकेट मिला.
ये भी पढ़ें: 'मानव जाति की सबसे दुर्लभ...' गंभीर और नरेन की ऐसी तस्वीर, शायद ही फैन्स ने पहले देखी होगी!
छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इरादे शुरुआत में ही जाहिर कर दिए. नरेन ने कमिंस की तरफ से डाले गए पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर छ्क्का जड़ दिया. अगली गेंद पर वो आउट हो गए. यहां से वेंकटेश अय्यर ने बॉलर्स की कुटाई जारी रखी. उनका साथ दिया रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने. 102 के स्कोर पर गुरबाज आउट हो गए. लेकिन तब तक टीम टारेगट के काफी करीब पहुंच गई थी. बाकी का काम कप्तान श्रेयस अय्यर ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर टीम को टारगेट के पार पहुंचा दिया. वेंकटेश ने 26 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि गुरबाज ने 39 रन बनाए. स्टार्क को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
वीडियो: भारत के हेड कोच बन सकते हैं गंभीर, लेकिन शाहरुख जाने देंगे?