The Lallantop

T20 World Cup में भारत ने जरूरत नहीं, लग्जरी चुनी है... टीम इंडिया पर इन दिग्गजों को सुनिए

T20 World Cup India Squad आ गई है. टीम इंडिया में चार स्पिनर्स को जगह मिली है, जबकि फ़िनिशर रिंकू सिंह आखिरी 15 में शामिल नहीं हैं. इस मामले पर फ़ैन्स के साथ पूर्व क्रिकेटर्स ने भी रिएक्ट किया है.

Advertisement
post-main-image
रोहित की कप्तानी वाली टीम में रिंकू को नहीं मिली एंट्री (PTI)

BCCI ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम चुन ली. इस टीम पर फ़ैन्स के साथ पूर्व क्रिकेटर्स भी कॉमेंट्स कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन लेजेंड ऐरन फ़िंच और वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज इयन बिशप ने भी इस टीम पर कॉमेंट किए हैं. फ़िंच जहां इस टीम से आश्चर्यचकित हो गए, वहीं बिशप ने तो इस टीम को लग्जरी बता दिया.

Advertisement

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए फ़िंच बोले,

‘चार स्पिनर्स को देखकर मैं आश्चर्यचकित था. मैंने अपनी टीम में रिंकू सिंह और दो स्पिनर रखे थे. मेरी शुरुआती स्क्वॉड में मैंने एक एक्स्ट्रा पेसर रखा था क्योंकि मेरे हिसाब से, हमने बुमराह के अलावा अभी तक किसी भी पेसर में कंसिस्टेंसी नहीं देखी. खासतौर से पावरप्ले में. मैं इसीलिए एक एक्स्ट्रा पेसर चाहता था.’

Advertisement

फ़िंच ने ये भी कहा कि भारतीय स्पिनर्स को पावरप्ले में बोलिंग के लिए तैयार रहना चाहिए. और अभी टीम एक कोने में है. वह बोले,

'और अगर वो तीन स्पिनर्स खिलाना चाह रहे हैं, तो उनमें से एक को तो पावरप्ले में बोलिंग के लिए तैयार रहना होगा. और मैं इनमें से किसी भी व्यक्ति को ऐसा लगातार करते नहीं देख रहा हूं. इसलिए मेरे हिसाब से उन्होंने खुद को अभी से एक कोने में समेट लिया है.'

यह भी पढ़ें: संजू की सफ़लता जैसे... T20 वर्ल्ड कप की टीम आई तो क्या कुछ लिख गए संजू के फ़ैन्स!

Advertisement

वहीं इस बारे में बिशप ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

'अगर आप चौंकने की बात कर रहे हैं, तो पहले आपको ये समझना होगा कि भारत के पास बहुत सारा टैलेंट है. हर पोजिशन के लिए बैकअप है. इसलिए, अगर आप चौंकने की बात कर रहे हैं, मैं सोचता हूं कि रिंकू सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत कुछ किया है.

वह 60 या 70 से ऊपर ऐवरेज़ से खेलते हैं. उन्हें अंतिम पंद्रह में जगह मिलनी चाहिए थी. मेरे हिसाब से सिर्फ़ यही एक गड़बड़ है. इसलिए मैं बस इतना बोल रहा हूं कि अक्षर जैसे एक्स्ट्रा स्पिनर को रिंकू पर तरजीह मिली.'

वेस्ट इंडीज़ और अमेरिका की पिचेज़ पर बात करते हुए बिशप बोले कि स्पिनर्स का यहां बड़ा रोल रहेगा. उन्होंने कहा,

'मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में स्पिनर का रोल रहेगा. मुझे बस एक बात की चिंता है कि वर्ल्ड कप की पिच डॉमेस्टिक टूर्नामेंट या द्विपक्षीय सीरीज़ से अलग होगी. इसलिए, मैं सोचता हूं कि चार स्पिनर्स का होना लग्जरी है, जरूरत नहीं.'

भारत ने वर्ल्ड कप की टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को जगह दी है.

वीडियो: विराट कोहली स्ट्राइक रेट पर बात कर अपने आलोचकों को चुप करा गए!

Advertisement