The Lallantop

आशुतोष ने ऐसा मारा... मुंबई जीती, लेकिन पंजाब के इस प्लेयर के फ़ैन हो गए हार्दिक

पंजाब किंग्स. बेचारे एक क्लोज़ मैच हार गए. लेकिन इस हार में भी आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने कमाल कर दिया. मैच के बाद हार्दिक पंड्या और सैम करन ने आशुतोष और शशांक को खूब सराहा.

post-main-image
आशुतोष शर्मा कमाल की बैटिंग कर रहे हैं (PTI)

Ashutosh Sharma. मध्य प्रदेश से आने वाले इस बैटर ने IPL2024 में तहलका मचा रखा है. आशुतोष ने 18 अप्रैल, गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ एकतरफ़ा ही मैच बना दिया था. हालांकि, वह ग़लत वक्त पर आउट हो गए, और मुंबई ने मैच जीत लिया. मैच के बाद दोनों कप्तानों ने आशुतोष को सराहा.

मुंबई के कप्तान हार्दिक ने मैच के बाद कहा,

‘बहुत अच्छा गेम. सारे लोगों की नर्व्स का टेस्ट हुआ. हमने पहले ही बात की थी कि इस गेम में कैरेक्टर्स का टेस्ट होगा. आप अक्सर सोचते हैं कि आप गेम में आगे हैं, लेकिन जैसे कि आपको पता है कि IPL की प्रवृत्ति है कि विपक्षी इसमें कभी भी वापसी कर सकते हैं.’

आशुतोष की तारीफ़ में पंड्या ने कहा,

‘अविश्वसनीय. जिस तरह से वह खेल रहे थे और हर गेंद को बल्ले के बीच से हिट कर रहे थे. उनके भविष्य के लिए बेहतरीन होगा. टाइमआउट के दौरान हमने चर्चा की थी कि फ़र्क इससे नहीं पड़ता कि हम कैसे दिखते हैं, हम लड़ना जारी रखेंगे. पक्का करेंगे कि ढीली गेंदें ना फेंकें. बल्लेबाजों ने अच्छा खेला, लेकिन कुछ ओवर्स में हमने खराब बोलिंग की.’

यह भी पढ़ें: रोहित ने एक हाथ से मारा लंबा छक्का, हार्दिक जश्न मनाते-मनाते…

पंजाब के कप्तान सैम करन ने भी मैच के बाद आशुतोष को सराहा. वह बोले,

‘क्लोज़ गेम था. हमारी टीम को ऐसे गेम्स बहुत पसंद हैं. आशुतोष का शुक्रिया. इतने नज़दीक जाने के लिए कमाल का एफ़र्ट. आप क्लोज़ गेम्स हारना नहीं चाहते. उन लोगों का दिल टूट जाता है जो गेम्स को इतने क्लोज़ ले जाते हैं.’

आशुतोष के साथ शशांक ने भी इस मैच में कमाल किया. दोनों की तारीफ़ में करन ने कहा,

‘दोनों को अपने गेम पर अतुल्य विश्वास है. आप देख सकते हैं कि आशुतोष के पास फ़ास्ट बोलर को स्वीप करने की ताकत और स्किल है. उम्मीद है कि हम क्लोज़ गेम्स जीतकर मोमेंटम हासिल करेंगे. अभी तक तो उतार-चढ़ाव वाली यात्रा रही है, एक गेम जीतते हैं फिर हार जाे हैं.’

बात मैच की करें तो करन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था. सिर्फ़ 18 के टोटल पर ईशान किशन आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव मिलकर टीम को 99 तक ले गए. इस टोटल पर रोहित 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाने वाले रोहित के नाम अब IPL में 224 छक्के हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए उनसे ज्यादा छक्के किसी और ने नहीं लगाए हैं. सूर्या ने 53 गेंदों पर 78 रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा 18 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

जवाब में पंजाब ने सिर्फ़ 14 रन पर चार विकेट गंवा दिए. प्रभसिमरन सिंह बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि राइली रूसो और लियम लिविंगस्टन ने एक-एक रन ही बनाया. कप्तान करन छह रन बनाकर आउट हुए. हरप्रीत सिंह भी 13 रन ही बना पाए. शशांक सिंह ने 25 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली. जितेश शर्मा नौ और हरप्रीत ब्रार 21 रन बनाकर आउट हुए. आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. इसमें दो चौके और सात छक्के मारे. पंजाब वाले 183 रन पर ही सिमट गए.

वीडियो: आशुतोष शर्मा की कहानी, जिसने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा