The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

संजू सैमसन ने पूरे तीन साल बाद लिया SRH से रॉयल बदला

पूरी हो गई पुरानी कसक.

post-main-image
Sanju Samson और Jos Buttler की जोड़ी लगातार SRH को परेशान करती रही है. (Courtesy: BCCI)
IPL 2022 के ज्यादातर मुकाबले क़रीबी रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की कहानी थोड़ी अलग रही. टॉस जीतकर सनराइजर्स ने बोलिंग का फैसला लिया. रॉयल्स ने शानदार बैटिंग करते हुए 210 रन बना दिए. टीम को यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी. मिडल ऑर्डर में कैप्टन संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर खूब कुटाई की. शिमरॉन हेटमायर ने टीम को 200 के पार पहुंचाया. जवाब में सनराइजर्स की पारी कभी शुरू ही नहीं हो पाई. केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन आते ही निकल लिए. ऐडन मार्करम, रोमारियो शेफर्ड और वॉशिंगटन सुंदर ने बहुत कोशिश की, पर स्कोर 149 से आगे नहीं बढ़ा सके. इस मैच में सैमसन ने बहुत मैच्यॉरिटी से बैटिंग की. एक अच्छी शुरुआत को मेन्टेन करते हुए पहले उन्होंने इनिंग्स को संभाला और फिर रनरेट को 10 के पार पहुंचाया. ये संजू की ही पारी थी, जिसने हैदराबाद को चारो खाने चित किया. #Sanju Samson 29 मार्च 2019. IPL 2019 का आठवां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा था. पिछले मैच में KXIP से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स अपनी पहली जीत की तलाश में पिच पर उतरी थी. सनराइजर्स के प्लांस कुछ अलग थे. राशिद खान की फिरकी ने पांच रन पर ही जॉस बटलर को वापस भेज दिया. फिर क्रीज़ पर आए संजू सैमसन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 119 रन की साझेदारी की. जल्दी क्रीज़ पर आ गए सैमसन ने मैच का रुख ही पलटकर रख दिया. सिर्फ 55 गेंद में 102 रन बनाकर नाबाद लौटे सैमसन ने 10 चौके और चार छक्के जड़े थे. लेकिन उस रोज़ उनका शतक अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया. SRH के लिए डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. फास्ट फॉरवर्ड IPL2022 का पांचवां मैच. सनराइजर्स के लिए संजू की मोहब्बत एक बार फिर देखने को मिली. IPL 2022 का पांचवां मैच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा था. यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने रॉयल्स को तगड़ी शुरुआत दी. दोनों ने पहले छह ओवर्स में 58 रन जोड़ दिए. इसके बाद पहला विकेट गिरा तो सैमसन पिच पर आए. फिर वही हुआ, जो 2019 में हुआ था. चौके-छक्कों की जैसे बारिश ही हो गई. पांच छक्के और तीन चौके मारकर कैप्टन ने 55 रन की आतिशी पारी खेली. ये भी जान लिजिए कि ये 55 रन सिर्फ 27 बॉल पर बने. इस पारी में सैमसन का स्ट्राइक रेट 203 का था, और इससे शिमरॉन हेटमायर को भी खुलकर खेलने का मौका मिला. हेटमायर ने भी खूब बैट भांजा, और 32 रन जोड़ दिए. और इस बार सैमसन की टीम हारी भी नहीं. उन्होंने बेहद रॉयल अंदाज में 2019 का बदला लिया.