IPL 2022 में डिफेंडिंग चेम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. कोलकाता, लखनऊ के बाद टीम अब पंजाब के खिलाफ भी हार गई है. पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 54 से हरा दिया है. ब्रेबॉर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 180 रन बना दिए. लियम लिविंगस्टन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 गेंदों में 60 रन की पारी खेली. उनके अलावा धवन ने 33 और जितेश ने 26 रन बनाए. चेन्नई के लिए क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रीटोरियस ने दो, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किए. जवाब में चेम्पियन चेन्नई 18 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम के टॉप पांच बल्लेबाज 36 रन के भीतर पवेलियन रवाना हो गए. रुतुराज एक रन, रॉबिन उथप्पा 13 रन, मोईन अली शून्य, अम्बाती रायुडू 13 और रविंद्र जेडजा शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद शिवम दुबे और एमएस धोनी के बीच छठें विकेट के लिए एक छोटी साझेदारी हुई. शिवम दुबे टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, धोनी ने 28 गेंदों में 23 रन बनाए. चेन्नई के इसी प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर खूब बातें बनीं. ट्विटर वाली जनता ने कई ट्रेंड्स चलाएं. चलिए, आपको बताते है टॉप चार ट्रेंड्स के बारे में.
#धोनी
पहले ट्रेंड तो धोनी से जुड़ा रहना ही था. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान. धोनी ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड हुए. मुश्किल में फंसी चेन्नई के लिए वो सांतवे नंबर पर आए. और 28 गेंदों में 23 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. उनकी इसी पारी पर फ़ैन्स गुस्सा हो गए और ट्विटर पर उनका हैशटेग चलाने लगे. एक यूज़र ने लिखा,
‘समय आ गया है कि धोनी अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाए. और वो ऐसा करेंगे भी. गेंद बर्बाद करने के बाद स्ट्राइक रेट बढ़ाने वाले महान खिलाड़ियों में से एक.’
एक अन्य यूज़र ने लिखा,
‘धोनी की थियोरी .. आखिर में आओ.. दूसरे बैटर को स्ट्राइक दो.. दो–चार छक्के मारो.’
#जडेजा
रविंद्र जडेजा. चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान. चेन्नई की कप्तानी करते हुए वो लगातार तीसरा मुकाबला हार गए हैं. पंजाब के खिलाफ ये मुकाबला ब्रेबॉर्न के मैदान पर हुआ. इस मैदान का रिकॉर्ड है कि अगर आप टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हैं, तो ड्यू के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके आपकी जीत के चांस बढ़ जाते हैं. कप्तान जडेजा ने ऐसा ही किया. पहली पारी में पंजाब ने 180 रन बना दिए. स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई 54 रन से हार गई. इस हार के बाद जनता ने जडेजा को ट्रेंड करा दिया. उनके बारे में एक यूजर ने लिखा,
‘जिस तरह से ये चल रहा है, जडेजा को गेंदबाजों के पीछे अपनी तलवार लेकर दौड़ना पड़ेगा’
एक अन्य यूज़र ने उनके सपोर्ट में आकर लिखा,
‘जो भी आज जडेजा को उनकी कप्तानी के लिए ट्रोल कर रहे हैं. विश्वास करो, एक दिन आप सभी अपने इस फैसले पर पछताओगे. हम आपसे प्यार करते हैं जडेजा.’
#शिवम दुबे
दुबे जी की टीम लगातार मुकाबले गंवा रही है. लेकिन बीते दो मुकाबलों से वो टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ शिवम दुबे ने 30 गेंद में 49 रन बनाए. उसके बाद पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने 30 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. उनके इसी प्रदर्शन को देखकर ट्विटर पगला गया. उनके नाम के हैशटेग चलाए गए. एक यूजर ने लिखा,
‘थला धोनी और जडेजा-शिवम दुबे से एक बढ़िया पारी चाहते थे. तो शिवम दुबे ने कहा.. खेलूंगा भी वैसे ही’
अन्य यूजर ने GOT के मेन कैरेक्टर जॉन स्नो से तुलना करते हुए एक फोटो लगाई. इस फोटो में जॉन रेमसी से लड़ रहे होते हैं. उस पर उन्होंने लिखा,
‘आज के मैच में शिवम दुबे’
#मुकेश
मुकेश चौधरी. चेन्नई के गेंदबाज. अपनी टीम के लिए उन्होंने पहला ओवर फेंका. और उसी ओवर में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को चार रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद जब वो अपना तीसरा ओवर लेकर आए तो उस ओवर में लिविंगस्टन ने उनको खूब मारा. अपने ओवर में उन्होंने 26 रन दे दिए. उनके इसी प्रदर्शन पर जनता ने उन्हें ट्रेंड करा दिया. एक यूजर ने लिखा,
‘चिंता मत करो दोस्तों, मुकेश लिविंगस्टन को सेट अप कर रहे थे’
अन्य यूजर ने विल स्मिथ की फोटो लगाते हुए लिखा,
‘मुकेश चौधरी को मेरी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखो’
जबकि चेन्नई का मुकाबला होता है तो फैंस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अब जब CSK इस सीज़न एक भी मैच नहीं जीत रही. तो उनके फैंस का दर्द सोशल मीडिया पर खूब दिख रहा है. आपको बताते चलें, चेन्नई का अब अगला मुकाबला नौ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.