इन भाईसाब ने 3 मैचों में हर बार पहली बॉल पर आउट होने के बाद IPL में फ़ाइनली पहला रन बनाया
बॉलर तक हंस रहा था.
Advertisement

पहला रन बनाकर खुद टर्नर के चेहरे पर मुस्कान थी, साथ ही भुवनेश्वर भी मुस्कुरा रहे थे.
आईपीएल 2019. शनिवार का दिन और दिन का दूसरा मैच. राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच. दोनों टीमें टॉप 4 में नहीं थीं. राजस्थान तो नीचे से दूसरे नंबर पर थी. हैदराबाद को टॉप 4 में पहुंचने के लिए मैच जीतना ही जीतना था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच जीत लिया. 7 विकेट से. 160 के एवरेज स्कोर को सनराइज़र्स डिफेंड नहीं कर सके. इस मैच में एक मज़ेदार वाकया हुआ. ऐश्टन टर्नर ऑस्ट्रेलिया से इंडिया आये हुआ हैं. आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए. टूर्नामेंट से ठीक पहले इंडिया के साथ हुई वन-डे सीरीज़ में भी टर्नर खेल रहे थे. टर्नर ने अब जाकर आईपीएल में अपना खाता खोला है. उन्होंने इससे पहले 3 मैचों में बैटिंग की और तीनों ही मैच में वो ज़ीरो पर आउट हुए. पहली ही गेंद पर. यानी उन्होंने आईपीएल के इस सीज़न में सिर्फ़ 3 गेंदें खेली थीं और तीनों ही गेंदों पर वो आउट हुए थे. ये तीन मैच थे पंजाब, मुंबई और दिल्ली के ख़िलाफ़. हैदराबाद के ख़िलाफ़ उन्होंने पहली गेंद झेली. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था. लेकिन साथ ही उन्होंने इस गेंद पर एक रन भी बनाया. ये एक और रिकॉर्ड था. उनकी टीम वाले डग-आउट में बैठे तालियां बजा रहे थे. हंस रहे थे. खुद टर्नर के चेहरे पर मुस्कान थी. सिर्फ़ टर्नर ही नहीं, बॉलर भुवनेश्वर कुमार भी हंस रहे थे. भुवी की बॉल एक अच्छी इन-स्विंगर थी जिसे टर्नर ने बल्ला अड़ाकर लेग साइड में भेज दिया और आईपीएल में अपने चौथे मैच में अपना पहला रन बनाया. टर्नर आख़िरी तक आउट नहीं हुए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement