The Lallantop

चक्रवर्ती वरुण पर भारी पड़ गया कप्तानी का ब्लंडर, जीता मैच हार गई इंडिया!

वरुण चक्रवर्ती ने लो स्कोरिंग मैच में भारत को लगभग अकेले ही जिता दिया था. लेकिन डेथ ओवर्स में कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक बड़ी गलती हो गई और भारतीय टीम जीता मैच हार गई.

Advertisement
post-main-image
कप्तानी में चूक पड़ी भारी (AP)

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ़्रीका से दूसरा T20I हार गई है. पोर्ट एलिज़ाबेथ में हुए इस मैच को टीम ने खराब कप्तानी के चलते गंवाया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने छोटा स्कोर बनाया था. लेकिन स्पिनर्स के कमाल के दम पर टीम ने मैच लगभग अपने नाम कर लिया था. फिर आखिरी चार ओवर्स में खराब कप्तानी के चलते भारतीय टीम ये मैच हार गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इससे पहले ऐडन मार्करम ने टॉस जीत, फिर से पहले बोलिंग चुन ली. पिच में बोलर्स के लिए थोड़ी मदद थी. और साउथ अफ़्रीकी बोलर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया. पिछले मैच के सेंचुरियन संजू सैमसन इस मैच में खाता ही नहीं खोल पाए. पहले ही ओवर में मार्को येनसन ने उन्हें बोल्ड मार दिया. येनसन के इस ओवर में एक भी रन नहीं आया. पहले मैच में 202 खाने के बाद, अफ़्रीकी बोलर्स की ये वापसी कमाल की रही.

यह भी पढ़ें: रोहित की बेइज्जती, BGT से पहले ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टर पर भड़के फ़ैन्स!

Advertisement

दूसरे एंड से जेराल्ड कोएट्ज़ी ने भी उनका बढ़िया साथ दिया. शून्य के टोटल पर संजू को खोने के बाद कुल पांच रन के योग पर भारत ने अभिषेक शर्मा का विकेट भी गंवा दिया. 15 के टोटल पर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लौट गए. अभिषेक और सूर्या दोनों ने चार-चार रन बनाए. इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल के बीच 30 रन की साझेदारी हुई. तिलक 45 के टोटल पर 20 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मिलर ने कवर्स पर कमाल कैच पकड़, उन्हें वापस भेजा

अक्षर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए. हार्दिक पंड्या का सीधा शॉट बोलर के हाथ से लगकर नॉन-स्ट्राइकर एंड के विकेट्स से टकरा गया. अक्षर ने 27 रन का योगदान दिया. हार्दिक 39 रन बनाकर नाबाद लौटे रिंकू सिंह ने नौ रन का योगदान दिया. भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में 124 रन बनाए. भारत ने आखिरी दो ओवर्स में सिर्फ़ नौ रन जोड़े. हार्दिक पंड्या क्रीज़ पर रहे, लेकिन टीम को वो फ़िनिश नहीं दे पाए, जिसकी जरूरत थी.

Advertisement

छोटे स्कोर के बाद, लगा था कि साउथ अफ़्रीका इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा. लेकिन भारतीय बोलर्स का प्लान अलग था. 22 के टोटल पर साउथ अफ़्रीका का पहला विकेट गिरा. और देखते ही देखते इन्होंने 66 रन तक लगभग पूरी बैटिंग गंवा दी. इसी टोटल पर डेविड मिलर छठे विकेट के रूप में आउट हुए. अब तक गिरे छह में से पांच विकेट वरुण चक्रवर्ती ने अकेले लिए थे. इसमें भी चार प्लेयर तो बोल्ड हुए. 87 के टोटल पर साउथ अफ़्रीका का सातवां विकेट भी गिर गया. लेकिन इस दौरान ट्रिस्टन स्टब्स एक एंड पर टिके रहे.

16 ओवर्स तक साउथ अफ़्रीका ने सात विकेट पर 88 रन बनाए थे. चक्रवर्ती ने चार ओवर्स में 17 रन देकर पांच विकेट लिए. जबकि रवि बिश्नोई ने चार ओवर्स में 21 रन खर्च कर एक विकेट निकाला. साउथ अफ़्रीका को आखिरी 24 गेंदों में 37 रन चाहिए थे. लोगों को लगा कि हालात देखते हुए एक ओवर में सिर्फ़ दो रन देने वाले अक्षर पटेल कम से कम दो ओवर्स डालेंगे.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ. और कप्तान सूर्या ने यहां से अर्शदीप और आवेश को वापस बुला लिया. नतीजन साउथ अफ़्रीका ने एक ओवर बाक़ी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. अर्शदीप के चार ओवर्स में 41 रन आए. जबकि आवेश ने तीन ओवर्स में 23 रन दिए. सीरीज़ का तीसरा मैच 13 नवंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा.

वीडियो: गौतम गंभीर की कोचिंग पर संकट: आकाश चोपड़ा ने अब क्या बताया?

Advertisement