
ICC ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर खेल भावना की तारीफ की.
ICC ने फेसबुक पर वीडियो
पोस्ट कर लिखा,
खेल भावना का एक और शानदार उदाहरण 🙌🏏ट्विटर पर जनता सुशांत की इस स्पिरिट से काफी खुश है. एक यूजर ने पोस्ट किया,
सुशांत मिश्रा की बाउंसर से हैदर अली के कंधे पर चोट लगी और वह दर्द से कराहने लगे. इसके बाद सुशांत ने तुरंत उनके पास जाकर हाल-चाल पूछा.👏
सुशांत ने बाउंसर से घायल हैदर अली के पास जाकर हाल पूछा. आज के दिन का सबसे सुंदर पल.
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. चौथे ओवर में सुशांत मिश्रा गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पटकी हुई थी. बैटिंग कर रहे हैदर अली ने सोचा कि गेंद काफी ऊंची जा रही है. उन्होंने झुककर गेंद को जाने के लिए छोड़ दिया. लेकिन गेंद अनुमान से कम ऊपर उठी और सीधा हैदर अली के कंधे से टकराई. हैदर को गेंद काफी तेज लगी.Haider Ali got hit by bouncer of Sushant and he went to him and asked him Are U Okay? Moment of the day #SpiritOfCricket
— Hamza Kaleem (@hamzabutt61) February 4, 2020
#INDvsPAK
#PAKvIND
#U19CWC
#U19WorldCup
pic.twitter.com/ZOBDu7K2Rs
सुशांत मिश्रा ने बैट्समैन के पास जाकर उनका हाल-चाल पूछा. उसके बाद फील्ड पर फिजियो ने हैदर अली को संभाल लिया. सुशांत मिश्रा का ये व्यवहार दर्शकों को खूब पसंद आया. लोग उनकी खेल भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हैदर अली ने इस मैच में 56 रन बनाए. सुशांत मिश्रा ने मैच में तीन विकेट लिए. पाकिस्तान की टीम ने ऑल आउट होने से पहले 172 रन बनाए हैं. इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 173 रन बनाने होंगे.
इतिहास गवाह है कि जब-जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है, क्रिकेट ने नफरत कम करने की कोशिश की है. दोनों देशों में ऐसे कई लोग हैं, जो ऑलटाइम जंग के मूड में होते हैं. एक-दूजे को बर्बाद करने का ऐसी तस्वीरें ही इस दुनिया को बेहतर बनाने का भरोसा देती हैं.
वीडियो : पहली बार टीम इंडिया का T20I मुकाबला टाई हुआ तो क्या रिजल्ट आया था?