The Lallantop

अश्विन के इन दो ट्वीट्स से हर भारतीय का दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा

ट्विटर पर घुमा-घुमाकर दे रहे हैं अश्विन.

post-main-image
Gabba-Test के बाद Ravi Ashwin ने ट्विटर पर बवाल काट दिया (एपी फोटो)
रविचंद्रन अश्विन. जिन्हें गाबा पर खेलते देखते के लिए हमसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन टिम पेन बेताब थे. लेकिन हालात ऐसे बने कि अश्विन गाबा टेस्ट में नहीं खेल पाए. हालांकि इससे कंगारुओं का दर्द कम नहीं हुआ. भारत ने उन्हें तीन विकेट से पीटकर गाबा टेस्ट और सीरीज दोनों अपने नाम कर लिए. ब्रिसबेन की इस ऐतिहासिक जीत के बाद अश्विन ने मैदान में ना उतर पाने की कसर ट्विटर पर निकाली. उन्होंने एक अखबार की कटिंग और सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया की तस्वीर को एकसाथ शेयर करते हुए लिखा, लेफ्ट हैंड साइड और राइट हैंड साइड बराबर नहीं हैं. दरअसल इस ट्वीट में लगी कटिंग में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की उम्मीदों के बारे में तमाम दिग्गजों की राय थी. इसके मुताबिक एडिलेड टेस्ट के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन माइकल क्लार्क ने कहा था,
'अगले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के बिना इस भारतीय बैटिंग लाइनअप की कल्पना भी की जा सकती है? वे काफी मुश्किल में हैं.'
एडिलेड टेस्ट की बुरी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके एक और दिग्गज रिकी पॉन्टिंग ने कहा था,
'कोहली की गैरमौजूदगी में व्हाइटवॉश (4-0 की हार) का अच्छा मौका हो सकता है. ऐसी हार के बाद ऐसा कोई नहीं है जो उन्हें उठा सके.'
इसी टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे मार्क वॉ ने कहा था,
'मैं देख ही नहीं पा रहा कि एडिलेड में तीन दिन की हार के बाद भारत कैसे वापसी करेगा. ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा.'
इस बहस में शामिल हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपना पुराना बयान याद दिलाते हुए कहा,
'मैंने पहले ही कहा था... भारत टेस्ट सीरीज में बुरी तरह पिटेगा. AUSvIND 4-0'
पूर्व ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर ब्रैड हैडिन का कहना था,
'मैं सोचा था कि भारत का इकलौता मौका एडिलेड में ही था. मुझे नहीं लगता अब वे बाज़ी पलट पाएंगे.'
इस ट्वीट के ठीक पहले अश्विन, टिम पेन को ट्रोल कर चुके थे. उन्होंने ट्वीट किया था,
गाबा से गुड ईवनिंग!! मुझे दुख है कि मैं यहां खेल नहीं पाया लेकिन हमाीर मेजबानी करने और इन कठिन दिनों में अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए शुक्रिया. हम इस सीरीज को हमेशा याद रखेंगे. टिम पेन. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
दरअसल टिम पेन ने सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान अश्विन से खूब बकैती की थी. इन्हीं बकैतियों में से एक उन्हें गाबा आने के लिए चैलेंज करना भी था. अब अश्विन ने सीरीज बाइंडअप करते हुए पेन के साथ 5-7 शिकार और भी कर लिए.

Come on Ash