DRS में विराट का ये कांड देखकर आप क्या कहेंगे?
बीच मैदान गफलत हो गई.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ तीसरे टी20 मैच में DRS को लेकर अंपायर्स से बात करते विराट कोहली. तमाम गफलत के बीच बल्लेबाज नॉटआउट रहा. (फोटो- AP)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 का 11वां ओवर. तेज गेंदबाज टी नटराजन के सामने मैथ्यू वेड. ओवर की तीसरी गेंद पर वेड ने दो रन लिए और सीरीज़ में लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की. ओवर की चौथी गेंद नटराजन अंदर की ओर लाए. वेड ने लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन चूके. गेंद पैड पर लगी. भारतीय टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. वहां से भागकर सर्किल से अंदर आए और गेंदबाज नटराजन और विकेटकीपर केएल राहुल से पूछने लगे कि क्या DRS लेना चाहिए. लंबी बातचीत के बाद कोहली ने रिव्यू लिया. ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर को इशारा भी कर दिया. लेकिन थर्ड अंपायर ने Null and Void Review करार दे दिया. यानी रिव्यू रद्द कर दिया. Invalid Review टाइप्स. क्यों नहीं मिला रिव्यू दरअसल विराट ने रिव्यू लेने में 15 सेकंड से ज़्यादा का टाइम ले लिया था. इस बात पर न तो रिव्यू लेते वक्त विराट का ध्यान गया, न ही ग्राउंड अंपायर ने ध्यान दिया. लेकिन जैसे ही थर्ड अंपायर तक मामला गया तो उन्होंने बताया कि अब रिव्यू नहीं ले सकते. हालांकि इस बीच एक गफलत और हो गई थी. कायदा ये कहता है कि जब कोई टीम DRS लेने के बारे में सोच रही हो तो 15 सेकंड तक मैदान पर लगी बिग स्क्रीन पर रीप्ले न दिखाया जाए. लेकिन जब विराट और राहुल रिव्यू लेने पर बात कर रहे थे, तभी 15वें सेकंड में ही मैदान पर रीप्ले चलने लगा. यानी सेकंड भर का अंतर रहा होगा, जब मैदान पर रीप्ले चला और जब विराट ने रिव्यू का इशारा किया. कमेंटेटर कह रहे थे कि इस वजह से भी टीम इंडिया को DRS नहीं मिला. लेकिन ऑफिशल जानकारी यही रही कि 15 सेकंड की समयसीमा क्रॉस करने की वजह से विराट कोहली DRS लेने से चूक गए. हालांकि टीम इंडिया को रिव्यू लेने में ये चूक भारी पड़ी. उस वक्त मैथ्यू वेड 50 रन बनाकर खेल रहे थे. बाद में उन्होंने 80 रन की पारी खेली. इस चूक के बाद भी टीम इंडिया ने एक ग़लत DRS लिया. यानी ये मैच भारतीय टीम के लिए DRS के लिहाज से कुछ ख़ास नहीं रहा. हालांकि पिछले कुछ मैचों में विराट कोहली ने कई अच्छे DRS भी लिए हैं. जैसे कि दूसरे टी20 में स्टीव स्मिथ के ख़िलाफ रिव्यू.
Advertisement
Advertisement
Advertisement