The Lallantop

बॉल मिलने से पहले बुमराह ने बल्ले से क्या कमाल कर दिया?

ये तो किसी ने सोचा ही नहीं होगा.

Advertisement
post-main-image
Jasprit Bumrah ने Australia A के खिलाफ ठोक दी Fifty (BCCI से साभार)
इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर है. वनडे और T20 सीरीज के बाद अब टीम टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले टीम पिंक बॉल टूर मैच खेल रही है. मैच में टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सिर्फ पांच रन के टोटल पर मयंक अग्रवाल आउट हो गए. शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ ने T20 के अंदाज में बैटिंग शुरू की. लेकिन ऑस्ट्रेलियन बोलर्स ने 72 पर शॉ को आउट करने के बाद अच्छी वापसी की. भारत ने 111 के टोटल तक सात विकेट गंवा दिए. 116 पर शमी और 123 पर नवदीप सैनी भी वापस लौट गए. लेकिन इसके बाद बुमराह और सिराज ने मिलकर बल्ले से कमाल कर दिया.

# बूम-बूम बुमराह

123 पर ही नौ विकेट गिरने के बाद लगा कि टीम इंडिया 150 भी नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन 10वें नंबर पर आए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के इरादे अलग ही थे. दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. बुमराह और सिराज ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की. सिराज 34 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे एंड पर बुमराह 57 गेंदों पर 55 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने विल सदरलैंड की बॉल पर बेहतरीन छक्का जड़कर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बुमराह की पहली हाफ सेंचुरी है. इससे पहले वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पचास रन तक नहीं पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement