ये गेंद बता रही है, टीम इंडिया को देना होगा किस लेवल का 'टेस्ट'
हनुमा विहारी तो कुछ समझ ही नहीं पाए.
Advertisement

Australia A के खिलाफ Tour Match में Hanuma Vihari Bowled हो गए (स्क्रीनग्रैब, फाइल फोटो)
वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई. T20 में 2-1 से जीते. अब बारी असली टेस्ट की. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी. इससे पहले टीम इंडिया अपना आखिरी प्रैक्टिस मैच खेल रही है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ सिडनी में हो रहा है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रहे भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. तीन दिनों के इस मैच की शुरुआत तेज हुई. भारत ने सिर्फ पांच रन पर मयंक अग्रवाल को खो दिया. लेकिन इसके बाद पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. नौवें ओवर की आखिरी बॉल पर जब पृथ्वी शॉ आउट हुए, बोर्ड पर 72 रन टंग चुके थे. शॉ ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए.
उन्हें पिच पर यकीन था. लेकिन ये गेंद कायदे से उठी ही नहीं. विहारी को पार कर गेंद सीधे गिल्लियों पर जा लगी. विहारी को यकीन ही नहीं हुआ लेकिन गिल्लियां तो उड़ चुकी थीं. 39 गेंदों पर 15 रन बनाकर विहारी वापस लौट गए. इस विकेट ने टीम इंडिया को एक बात और भी बता दी- टेस्ट सीरीज आसान नहीं होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement