केसरिक विलियम्स की गेंद पर छक्का मारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली नोटबुक सेलीब्रेशन मनाते. फोटो: ICC
विराट कोहली के 94 रनों की नाबाद पारी से भारत ने वेस्टइंडीज़ को पहले टी20 में पस्त कर दिया. कोहली ने 50 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों के साथ ऐसी पारी खेली कि जनता इसे उनकी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी बता रही है. पर सबसे कायदे की देखने वाली चीज थी विराट का सेलिब्रेशन. और जिस तरह से उन्होंने वेस्ट इंडियंस बॉलरों को टार्गेट किया. खासतौर पर जो उनका केसरिक विलियम्स पर प्यार बरसा है, उसके क्या कहने. चुन-चुन के मारा है. लेग-ऑफ जहां गेंद आई, वहां मारा. पर सबसे ज्यादा चर्चा 16वें ओवर की है. जब विलियम्स की गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का मारने के बाद कोहली कुछ इशारे करके जश्न बनाने लगे. जैसे कोई विशलिस्ट पर टिक कर रहे हों. या किसी का बिल फाड़ रहे हों. और विराट ने ऐसा क्यों किया. उसकी पूरी कहानी है.
दरअसल ये सेलीब्रेशन वेस्टइंडीज़ के बॉलर विलियम्स का ही सिग्नेचर सेलीब्रेशन है. जिसे वो अकसर सीपीएल में भी करते दिखे हैं. लेकिन दो साल पहले वेस्टइंडीज़ के जमैका में जब भारत को हार मिली थी. तब भी विराट को आउट करने के बाद केसरिक ने नोटबुक सेलीब्रेशन मनाया था. छक्के के तुरंत बाद इस जश्न को विराट के जवाब के रूप में देखा गया.
विराट ने मैच के बाद खुद भी इसकी कहानी बताई. कहा -
ऐसा पिछली बार जमैका में हुआ, जब उन्होंने (केसरिक) मुझे आउट किया था. इसलिए मुझे भी लगा कि मैं ऐसा करूंगा. अंत में हम दोनों के ही चेहरे पर मुस्कान थी, और यही सब देखना चाहते हैं. यही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट है. मैच के बाद आखिर में हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.
इंग्लैंड के महान गेंदबाज बॉब विलिस के किस्से, जिनकी बोलिंग से कांप गई थी ऑस्ट्रेलिया