The Lallantop

पूरन के शरीर पर दो गेंद छपीं, मैच के बाद चोट की फोटो डाल किसे थैंक्यू बोलने लगे?

'क्रिकेट WWE से भी ज्यादा खतरनाक है?', चोट की फोटो देख लोग बोले...

Advertisement
post-main-image
निकलस पूरन को लगी भयंकर चोट (Twitter)

निकलस पूरन (Nicholas Pooran). साल 2023 में कमाल के फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी ने इंडिया के खिलाफ T20I सीरीज़ में भी शानदार प्रदर्शन किया. आखिरी T20I मैच में भी पूरन ने 35 गेंद पर 47 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 8 विकेट से जीत दिला दी. हालांकि मैच खत्म होने के बाद पूरन ने जो तस्वीर शेयर की, वो देख क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए.

दरअसल पूरन को मैच में दो बार चोट लगी. जिसका एहसास उन्होंने फैन्स को नहीं होने दिया. लेकिन अब उन्होंने खुद जो तस्वीर डाली है, उसे देखकर पता चलता है कि पूरन की चोट कितनी ज्यादा भयानक है. पूरन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके हाथ और पेट पर चोट लगी हुई है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

Advertisement

''सीरीज जीतने के बाद ये मेरा हाल है. मैं अर्शदीप सिंह और ब्रैंडन किंग का शुक्रिया अदा करता हूं.''

दरअसल निकोलस पूरन के हाथ में जो चोट लगी है, वो उनके ही साथी खिलाड़ी ब्रैंडन किंग द्वारा लगाए गए शॉट का निशान है. वहीं, कैरिबियन बैटर के पेट पर लगी चोट अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी का नतीजा है. इसी वजह से पूरन ने इन दोनों ही खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए शुक्रिया कहा है. पूरन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही फैन्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए.

एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

‘’क्या क्रिकेट WWE से भी ज्यादा खतरनाक है?''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’इतने में तो जान निकल जायेगी मेरी.''

Advertisement

एक और यूजर ने हार्दिक पंड्या की फोटो शेयर कर लिखा,

‘’हार गए लेकिन मार के आए.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’अगर दाग लगने से कुछ अच्छा होता है, तो दाग अच्छे हैं .''

एक यूजर ने अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर करते हुए कमेंट किया,

‘’मर्द को दर्द नहीं होता.''

पूरन की बैटिंग की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की सीरीज में 176 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 35.20 और स्ट्राइक रेट 141.93 का रहा. हाल ही में पूरन ने मेजर लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल में 55 गेंद पर 137 रन की धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी. अपनी धुआंधार पारी के दौरान पूरन ने 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे.

Advertisement