The Lallantop

किसके घायल होने के चलते 9 विकेट खोकर ही श्रीलंका को मिली सबसे बड़ी हार?

भारत की पारी के 43वें ओवर में हुई घटना.

Advertisement
post-main-image
अशेन बंडारा, जेफरी वेंडरसे. फोटो: Twitter Screengrab

विराट कोहली की 166 रन की नाबाद पारी और मोहम्मद सिराज के लाजवाब स्पेल की मदद से भारत ने वनडे सीरीज़ जीत ली है. नए साल में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली गई. जिसके आखिरी मुकाबले को रिकॉर्ड 317 रन से जीत भारत ने सीरीज़ को 3-0 से क्लीनस्वीप कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन कई फ़ैन्स के ज़हन में ये सवाल घूम रहा है कि श्रीलंका के सिर्फ नौ ही बल्लेबाज़ों ने इस मैच में बैटिंग क्यों की. इसका जवाब ये है कि भारत की पारी के 43वें ओवर में ही श्रीलंका के दसवें बल्लेबाज़ अशेन बंडारा को फील्डिंग के वक्त चोट लग गई और वो बैटिंग के लिए नहीं आ सके.

क्या है पूरी घटना?

भारत की पारी के 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यह घटना घटी. विराट कोहली ने गेंद को स्क्वॉयर लेग एरिया में पुल किया. गेंद को रोकने के लिए डीप स्क्वायर लेग के फील्डर जेफरी वेंडरसे और डीप मिल विकेट के फील्डर अशेन बंडारा दौड़ लगाकर आने लगे. लेकिन दोनों का पूरा ध्यान सिर्फ गेंद की ओर था. ऐसे में इसी आपाधापी में जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई.

Advertisement

बंडारा दाएं पैर की मदद से स्लाइड लगाकर बॉल को रोकने का प्रयास कर रहते थे. इसी बीच दूसरी ओर से दौड़ते हुए आ रहे जेफरी वेंडरसे उनको ऊपर गिर गए. बंडारा का घुटना वेंडरसे के पेट से टकरा गया. हालांकि बंडारा को ज़्यादा गंभीर चोट आई, उन्हें इस घटना के बाद स्ट्रेचर पर लादकर ले जाया गया.

मैच में क्या हुआ? 

मुकाबले की बात करें तो तिरुवंतपुरम के मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने एक बार फिर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. इसके बाद कप्तान रोहित 42 के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन रोहित के विकेट के बाद विराट और शुभमन ने मोर्चा संभाल लिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े, टीम को 200 के पार पहुंचाया और भारत को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने लगे. इस दौरान शुभमन ने अपना शतक पूरा किया और 116 रन बनाकर आउट हो गए.

Advertisement

उनके विकेट के बाद विराट कोहली ने श्रेयस के साथ भी एक साझेदारी की और टीम को 324 रन तक ले गए. विराट कोहली ने इस दौरान अपना 46वां वनडे शतक पूरा किया. श्रेयस आउट हो गए लेकिन विराट का ये खास दिन था. उन्होंने आखिर तक मोर्चा संभाले रखा और 166 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 50 ओवर में 390 रन तक पहुंचा दिया.

इस स्कोर के जवाब में श्रीलंकाई टीम मैच में कहीं नज़र नहीं आई. रही सही कसर मोहम्मद सिराज ने पूरी कर दी. जिन्होंने 10 ओवर के स्पेल  में महज़ 32 रन देकर चार विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. पूरी श्रीलंकाई टीम 73 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.

क्या आप विराट कोहली के शतकों से जुड़ी इस दिलचस्प बात को जानते हैं?

Advertisement