The Lallantop

विराट के जोहानसबर्ग में ना खेलने पर क्या बोला सोशल मीडिया?

विराट के बिना टीम इंडिया का बुरा हाल.

Advertisement
post-main-image
दूसरे मैच में विराट कोहली (फोटो – एपी)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे है, जिसके कारण टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है. और उप-कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे है. राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन चीज़ें उनके पक्ष में नहीं गईं. टीम ने टी ब्रेक तक अपने पांच विकेट खो दिए. और ऐसा होते ही सोशल मीडिया पर बैठे लोगों को विराट कोहली की याद आ गई. # क्या कह रहे है लोग? विराट के टेस्ट मिस करने पर पूर्व प्लेयर इरफान पठान ने कहा,
‘विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म के बावजूद, उनका ना खेलना साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा प्रोत्साहन है. उनके एक खिलाड़ी के रुप में नहीं, बल्कि एक आक्रामक कप्तान के रुप में.’
स्पोर्टस राइटर अयाज़ मेमन ने लिखा,
‘विराट कोहली का टेस्ट मैच ना खेलना भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. वो अपने बेस्ट से नीचे हो सकते है लेकिन कोहली का ना होना साउथ अफ्रीका के लिए मनोवैज्ञानिक तौर पर बड़ी राहत होगी. राहुल और खासकर पुजारा और रहाणे पर पहले बल्लेबाजी का बेहतरीन इस्तेमाल करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.’
  एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा,
‘आज के मैच में विराट भाई आपको याद करेंगे’
एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा,
‘टीम पर विराट कोहली के उपस्थित होने का असर ही काफी है. उनकी याद आएगी.’
  एक यूजर ने लिखा, ‘निश्चित तौर पर टेस्ट मैच में विराट कोहली की इंटेंसिटी की कमी खलेगी. वह निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट की देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं.’ एक यूजर ने लिखा,
‘विराट कोहली के बिना टेस्ट मैच सेम नहीं होगा. इंजरी के चलते विराट मैच में नहीं खेल रहे है.’
  # क्यों नहीं खेल रहे विराट? आपको बता दें, विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे है. इस बारे में BCCI ने बताया,
‘टीम इंडिया के कप्तान मिस्टर विराट कोहली को आज सुबह पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन हुई. द वांडरर्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वो नहीं खेलेंगे. इस टेस्ट मैच के दौरान BCCI की मेडिकल टीम उन पर नजर रखेगी. केएल राहुल उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करेंगे.’
बताते चलेंकि विराट कोहली की जगह टीम में हनुमा विहारी आए है. और पहली पारी में उन्होंने 53 गेंद में 20 रन बनाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement