The Lallantop

अर्शदीप ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के उड़ाए होश, पठान जैसा रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया!

अर्शदीप ने अपने कोटे के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया है. उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डर दुसें को आउट किया.

Advertisement
post-main-image
अर्शदीप सिंह का कमाल (फोटो- PTI)

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीम्स के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. लेकिन अफ्रीकी टीम के इस फैसले को गलत साबित कर दिया है, इंडियन टीम के पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) ने.

Advertisement

अर्शदीप ने अपने कोटे के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. इनिंग का दूसरा ओवर डालने आए अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर ही भारत को शुरुआती सफलता दिला दी. उन्होंने ओपनर रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. हेंड्रिक्स का तब खाता भी नहीं खुला था. अर्शदीप यहीं नहीं रुके, उन्होंने इसके बाद क्रीज पर आए रासी वान डर दुसें को अगली ही गेंद पर आउट कर दिया. वान डर दुसें LBW आउट हुए. वो भी बिना खाता खोले. यानी अर्शदीप ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट हासिल किए.

अर्शदीप के पास हैट्रिक का मौका था. ठीक उसी तरह जैसा इरफान पठान ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में किया था. उन्होंने अपने कोटे के पहले ओवर में ही हैट्रिक ली थी. लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने ऐसा नहीं होने दिया. खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 5.4 ओवर में दो विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं. भारत के लिए इस मुकाबले में साईं सुदर्शन और साउथ अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisement

क्या कहते हैं आंकड़े?

बात भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक हुए वनडे मुकाबलों की करें तो दोनों के बीच 91 ODI मैच खेले गए हैं. इनमें से 38 मैच भारत ने जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के नाम 50 मुकाबले रहे हैं. जबकि 3 वनडे बेनतीजा रहे. वहीं बात साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर हुए मुकाबले की करें, तो दोनों टीम्स के बीच 37 वनडे मैच हुए है. जहां भारत ने केवल 10 मैच जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका को 25 मैच में जीत मिली है. 2 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है.

ये भी पढ़े: रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने से नाराज़ फैन्स के लिए नई उम्मीद?

Advertisement
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: 

केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार. 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: 

रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वान डेर दुसें, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.

वीडियो: IND W vs ENG W: इंडिया ने इंग्लैंड को ऐसा हराया कि कई रिकॉर्ड्स टूट गए

Advertisement