भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला गया. ऑकलैंड में हुए इस मुकाबले में इंडियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा था. एक समय टीम इंडिया 280 के आसपास का स्कोर बनाती दिन रही थी, लेकिन आखिरी के ओवर्स में वाशिंगटन सुंदर की धुआंधार पारी के बदौलत टीम ने 300 के आंकड़े को पार कर लिया.
मैच में इंडियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 307 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 80, जबकि शुभमन गिल ने 50 रन बनाए. वहीं आखिरी के ओवर्स में वाशिंगटन सुंदर ने महज 16 गेंद का सामना करते हुए धुआंधार 37 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन शानदार छक्के भी लगाए. इस दौरान उन्होंने 231.25 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. इस आतिशी पारी के दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाने के मामले में विरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेल युवराज और सहवाग से आगे निकले सुंदर
सुंदर ने खेली 'अतिसुंदर' पारी.

सुंदर, भारत से बाहर वनडे मैच में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से कम से कम 25 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. पहले ये रिकॉर्ड विनय कुमार के नाम था. उन्होंने साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 225 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. वहीं सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 218.18, युवराज ने बांग्लादेश के खिलाफ 215.62 और रैना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 211.11 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
इसके साथ ही वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सबसे तेजी से 30 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था. उन्होंने साल 2009 में न्यूजीलैंड में 211.11 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. इस लिस्ट में कपिल देव तीसरे नंबर पर हैं.
दिसंबर 2017 में वनडे में डेब्यू करने वाले सुंदर ने अब तक महज सात वनडे मैच खेले हैं. इसकी बड़ी वजह उनका लगातार चोटिल रहना रहा है. साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर नेट सेशन के दौरान वो मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गए.
जबकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. फिर IPL 2022 के दौरान उनकी उंगली में चोट लगी. इससे उबरने के बाद काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए कंधे में चोट लगी और उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होना पड़ा था.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हरभजन सिंह ने राहुल द्रविड़ को सलाह दी है