The Lallantop

Asia Cup 2022 में ट्रोल करने वालों को अर्शदीप सिंह ने शानदार जवाब दिया है

उमरान मलिक पर भी अर्शदीप ने कुछ कहा है.

Advertisement
post-main-image
अर्शदीप सिंह. फोटो: File

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार 30 नवंबर को न्यूज़ीलैंड दौरे का आखिरी मुकाबला खेलेगी. क्राइस्टचर्च के मैदान पर तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आखिरी वनडे खेला जाएगा. लेकिन आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने कहा है कि युवा पेसर उमरान मलिक के साथ उनकी बेहतरीन पार्टनरशिप बन रही है. इतना ही नहीं अर्शदीप ने ये भी कहा कि उमरान के रहते उन्हें गेंदबाज़ी करने में बहुत मदद मिलती है.

Advertisement

तीसरे वनडे से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह ने उमरान पर बात करते हुए कहा,

'उमरान के साथ खेलने से मुझे फायदा होता है. वो 155kmph की रफ्तार से गेंदबाज़ी करके मेरे लिए चीज़ें आसान कर देता है. हम दोनों मैदान पर और मैदान के बाहर भी अपनी पार्टनरशिप का लुत्फ उठा रहे हैं.'

Advertisement

अर्शदीप से आगे ये भी पूछा गया कि वो अपनी अब तक की जर्नी के बारे में क्या सोचते हैं. इस पर उन्होंने कहा,

'मैं नहीं मानता मेरी अब तक की जर्नी मुश्किल या बहुत आसान रही है. बतौर खिलाड़ी हम सभी सिर्फ खेल पर ध्यान लगाते हैं और प्रोसेस को फॉलो करते हैं. ये बिल्कुल नहीं सोचते कि क्या मुश्किल है, क्या आसान है. जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो अच्छा लगता है. हम एक वक्त में एक मैच के बारे में ही सोचते हैं. और कुछ ज़्यादा नहीं सोचते कि हमें एक साल बाद भी भारत के लिए खेलना या ऐसा ही कुछ और.'

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ़ कैच छोड़ने के बाद अर्शदीप की खूब आलोचना हुई थी. इस पर पहली बार खुलकर बात करते हुए अर्शदीप ने कहा है कि ये फैन्स का अधिकार है. क्योंकि वो उनसे प्यार करते हैं. एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ़ पारी के 18वें ओवर में एक अहम कैच छोड़ने के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,

Advertisement

'लोग हमें और हमारे खेल को बहुत प्यार करते हैं. ऐसे में जब हम अच्छा परफॉर्म करते हैं तो हमें प्यार मिलता है और जब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो फिर लोग निराश हो जाते हैं. इन चीज़ों से डील करना कोई मुश्किल नहीं है. वो लोग अपने इमोशन्स दिखाते हैं क्योंकि हम भारत के लिए खेलते हैं, गुस्सा या प्यार दिखाना उनका अधिकार है. हमें दोनों को चीज़ों को लेना चाहिए.'

अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए सात जुलाई को इंग्लैंड में T20 डेब्यू किया था. उसके बाद वो एशिया कप और T20 विश्वकप में भी टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 21 T20 मुकाबलों में 33 विकेट चटकाए हैं. जबकि वनडे में उनका डेब्यू न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ हालिया सीरीज़ में हुआ है. 

रुतुराज ने मारे एक ओवर में सात छक्के!

Advertisement