The Lallantop

यशस्वी इतनी जल्दी इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे, किसी ने सोचा भी नहीं होगा!

Yashasvi Jaiswal ने टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान 236 गेंदों पर 214 रन की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ वो कई मामलों में Indian Cricket Team के बाकी प्लेयर्स से आगे निकल गए.

post-main-image
यशस्वी WTC टेस्ट साइकल 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं (PTI)

भारत ने इंग्लैंड ( (IND vs ENG) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की. राजकोट टेस्ट (Rajkot Test) में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत रही. वैसे तो टीम की इस जीत में कई हीरो रहे. लेकिन एक खिलाड़ी जिसने कमाल कर दिया, वो रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal).

यशस्वी ने टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान 236 गेंदों पर 214 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 14 चौकों के साथ 12 छक्के मारे. इस शानदार पारी के बदौलत यशस्वी WTC टेस्ट साइकल 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस दौरान यशस्वी 7 टेस्ट मैचों में कुल 861 रन बना चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को पीछे छोड़ा है. ख्वाजा के नाम 855 रन हैं. तीसरे नंबर इंग्लैंड के जैक क्राउली (Jack Crowley) हैं, जिनके नाम कुल 706 रन हैं.

विलियमसन से निकले आगे

साथ ही यशस्वी साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन (kane williamson) को पीछे छोड़ दिया है. जायसवाल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 573 रन बनाए हैं. जबकि केन विलियमसन के नाम 403 टेस्ट रन हैं.

यशस्वी ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान कुल 12 छक्के मारे. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (wasim akram) की बराबरी कर ली. अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के मारे थे. उन्होंने इस मैच में 257 की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: 577 टेस्ट का इतिहास, सबसे बड़ी जीत

साथ ही यशस्वी ने दूसरी पारी में सरफराज (sarfaraz khan) के साथ मिलकर 172 रन की पार्टनरशिप की. दोनों ने ये रन्स 6.53 रन प्रति ओवर के हिसाब से जोड़े. भारतीय टेस्ट इतिहास में किसी भी जोड़ी ने इतनी तेजी से 150 या इससे ज्यादा की पार्टनरशिप नहीं की थी.

शानदार इंटरनेशनल करियर

यशस्वी की बात करें तो उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों में 71.75 की औसत से 861 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 68.99 का रहा है. यशस्वी के नाम तीन सेंचुरी, दो डबल सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी है. यशस्वी ने साथ ही 17 T20I मुकाबले भी खेले हैं. जिसमें उनके नाम 33.47 की औसत और 161.94 की स्ट्राइक रेट से कुल 502 रन है.  

वीडियो: सरफराज खान की वायरल फोटो में ऐसे सेलिब्रेट की यशस्वी की डबल सेंचुरी, लोग खुश हो गए