The Lallantop

सरफराज को मिला डेब्यू कैप, इमोशनल पिता ने चार शब्दों के मैसेज से दिल जीत लिया

Sarfaraz Khan को IND vs ENG तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला है. जिसके बाद उनके पिता Naushad Khan की एक फोटो खूब वायरल हो रही है.

Advertisement
post-main-image
सरफराज खान को जब डेब्यू कैप मिला तब उनके पिता काफी इमोशनल नजर आए (फोटो: X)

सरफराज खान (Sarfaraz Khan). पिछले कुछ साल से ये नाम काफी चर्चा में है. सरफराज डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें इंडियन टेस्ट टीम में मौका नहीं मिल पा रहा था. इस बात पर फैन्स से लेकर कई क्रिकेट दिग्गज तक अपनी नाराजगी जता चुके हैं. लेकिन फैन्स के साथ-साथ सरफराज का लंबा इंतजार 15 फरवरी को खत्म हो गया. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में डेब्यू का मौका मिला है. 

Advertisement

सरफराज खान को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. इस अहम मौके पर सरफराज के पिता नौशाद खान (Naushad Khan) भी वहां मौजूद थे. जब सरफराज को टेस्ट कैप मिल रही थी तो उनके पिता की आंखों में आंसू नजर आ रहे थे. डेब्यू कैप मिलने के बाद सरफराज पिता के पास गए. उन्होंने पिता को गले लगाया. इस दौरान दोनों भावुक दिखे. फिर सरफराज ने अपनी डेब्यू कैप पिता को दिखाई. पिता ने कैप को हाथ में लेकर उसे चूमा और सरफराज को गले लगा लिया. जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. और इसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने सरफराज के पिता की तस्वीर को शेयर लिखा,

“सरफराज खान के पिता अपने बेटे की डेब्यू कैप को चूमते हुए. उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की ताकि उनका बेटा भारत के लिए खेल सके, आखिरकार वो दिन आ ही गया. उनके लिए ये काफी गर्व का दिन है.”

आज तक के स्पोर्ट्स एडिटर विक्रांत गुप्ता ने लिखा,

Advertisement

“हर बेटे के लिए, हर पिता के लिए और हम सभी के लिए...इससे अधिक भावुक क्षण और कुछ नहीं हो सकता. कमाल करो सरफराज.”

मुंबई इंडियंस ने उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा, 

''पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा. सरफराज का परिवार यह याद रखेगा.''

एक यूजर ने लिखा,

“यह सिर्फ सरफराज के पिता के लिए भावुक क्षण नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए भावुक करने वाला लम्हा है.”



एक और यूजर ने लिखा,

“सरफराज और उनके पिता का प्योर इमोशन. इससे खूबसूरत कुछ और नहीं हो सकता. उन्होंने इस पल के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.”



इस मौके पर पिता नौशाद खान के अलावा सरफराज की वाइफ रोमाना जहूर भी वहां मौजूद थीं. और उनकी आंखों में भी खुशी के आंसू थे. सरफराज के पिता ने इस दौरान एक जैकेट पहनी हुई थी. जिसपर लिखा था,

“क्रिकेट सभी के लिए है.”

इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने भी सरफराज के पिता नौशाद खान से मुलाकात की और उन्हें गले भी लगाया.


 सरफराज के डोमेस्टिक करियर की बात करें तो वो कमाल का रहा है. उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 69.85 की शानदार औसत से कुल 3912 रन बनाए हैं. जिसमें 14 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी भी शामिल है.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल का शतक देख, रिकी पॉन्टिंग ने सरफराज खान पर क्या कहा?

Advertisement