The Lallantop

चौका, चौका, चौका और छक्का, सरफ़राज़ ने वुड को ऐसा मारा... धागे खुल गए

Sarfaraz Khan के बारे में लोग कहते हैं कि वह पेस बोलिंग अच्छे से नहीं खेल पाते. लेकिन धर्मशाला टेस्ट में सरफ़राज़ ने इंग्लैंड के सबसे तेज बोलर मार्क वुड को जमकर धुना. और ऐसे लोगों को खूब जवाब दिया.

Advertisement
post-main-image
सरफ़राज़ ने मार्क वुड को खुलकर खेला (एपी, स्क्रीनग्रैब)

सरफ़राज़ खान. टीम इंडिया के नए स्टार. सालों तक फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में तपने के बाद आखिरकार इंडियन टेस्ट टीम में शामिल हो ही गए हैं. सरफ़राज़ ने इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज़ के जरिए डेब्यू किया. उन्होंने अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत की. लेकिन असली मजा आया शुक्रवार, 8 मार्च को धर्मशाला में. सरफ़राज़ ने धर्मशाला के ग्राउंड पर अपने गेम में कमी निकालने वालों को सही जवाब दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. हालांकि उनका ये फैसला सही नहीं साबित हो पाया. कुलदीप यादव ने अकेले ही उनके टॉप ऑर्डर की हालत खराब कर दी. इंग्लैंड 218 रन पर ही सिमट गई. फिर आई भारत की बैटिंग. दोनों ओपनर्स ने 20 ओवर में ही सौ रन जोड़ डाले. 104 के टोटल पर भारत का पहला विकेट गिरा. इसके बाद नंबर तीन पर खेलने आए शुभमन गिल.

गिल ने रोहित के साथ मिलकर 171 रन की पार्टनरशिप की. 275 के टोटल पर रोहित बेन स्टोक्स का शिकार बने. लगभग आठ महीने बाद स्टोक्स बोलिंग पर लौटे और आते ही उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर रोहित को बोल्ड मार दिया. ये विकेट गिरा तो क्रीज़ पर आए डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल. पडिक्कल को आए कुछ ही गेंदें बीती थीं कि एंडरसन ने शुभमन गिल को बोल्ड मार दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत की तो बी टीम, इंग्लैंड वालों के पीछे पड़े ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स!

इसके बाद क्रीज़ पर आए सरफ़राज़ खान. और उनके आते ही इंग्लैंड ने अपने पेस बोलर्स को काम पर लगा दिया. क्योंकि सरफ़राज़ के बारे में कहा जाता है कि वह पेस बोलर्स को नहीं खेल पाते. लेकिन इस बार सरफ़राज़ तैयार थे. उन्होंने एकदम संभलकर शुरुआत की. सरफ़राज़ ने पहली तीस गेंदों पर नौ रन बनाए.

और आंखें जमने के बाद जैसे ही टॉम हार्टली बोलिंग पर आए, सरफ़राज़ ने उन्हें एक ही ओवर में दो चौके जड़ दिए. अगले ओवर में मार्क वुड के साथ तो और ग़लत हुआ. पहली ही गेंद, फ़ुल लेंथ डिलिवरी. सरफ़राज़ ने एकदम सीधे बैट से इसे लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए भेज दिया. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद. शॉर्ट पिच. सरफ़राज़ ने पूरा वक्त लिया, बैठे और गेंद की दिशा में बल्ले को रैंप सा बना दिया. गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए निकल गई.

Advertisement

अगला ओवर शांति से निपटा. वुड फिर लौटकर आए. पहली गेंद पैड्स पर ओवरपिच्ड, सरफ़राज़ ने खूबसूरत फ़्लिक के जरिए इसे मिड विकेट बाउंड्री के बाहर भेज चार रन बटोर लिए. ओवर की दूसरी गेंद, शॉर्ट पिच. सरफ़राज़ क्रीज़ में अंदर की ओर गए, हुक किया और गेंद मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए निकल गई. कुछ ओवर्स के बाद सरफ़राज़ ने शोएब बशीर के एक ही ओवर में स्वीप के जरिए दो चौके जड़ 55 गेंदों पर पचासा पूरा किया.

हालांकि टी ब्रेक के बाद वह तुरंत ही आउट हो गए. और जिस तरह से आउट हुए इसे ही सॉफ़्ट डिस्मिसल कहा जाए. 85वें ओवर की पहली गेंद. सरफ़राज़ ने इसे कट करने की जगह स्लिप के रास्ते गाइड करने की कोशिश की. बहुत ही आलसी शॉट. और स्लिप में जो रूट ने आसान कैच पकड़ उनकी पारी का अंत किया. सरफ़राज़ ने 60 गेंदों पर 56 रन बनाए. लेकिन इस पारी की सबसे खास बात रही कि वह पेसर्स पर हावी रहे. और इसके साथ ही उन्होंने पेस बोलिंग के खिलाफ़ उन्हें कमजोर बता रहे लोगों को भी जवाब दिया.

वीडियो: शुभमन गिल के कैच पर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के पुराने जख़्म कुरेद दिए!

Advertisement